रेडियो मिर्ची के आरजे Jeeturaaj ने दो दशक के बाद उठाया चेहरे से पर्दा, इस वजह से लिया फैसला

RJ Jeeturaaj Face Reveal: रेडियो मिर्ची मुंबई के जाने-माने आरजे जीतूराज ने 20 साल बाद दुनिया को अपना चेहरा दिखाया। इसके लिए जीतूराज ने मुंबई की इस खास जगह को चुना। तो चलिए जानते हैं जीतूराज के चेहरे दिखाने के पीछे की क्या वजह रही, और 20 साल बाद उन्होंने ऐसा फैसला क्यों लिया।

RJ Jeeturaaj Face Reveal

RJ Jeeturaaj Face Reveal

RJ Jeeturaaj Face Reveal: रेडियो मिर्ची का इंडिया में एक अलग ही जलवा है। रेडियो मिर्ची के जॉकी भी काफी चर्चा में बने रहते हैं। इन दिनों मिर्ची के आरजे जीतूराज का नाम काफी चर्चा में है। जीतूराज की जिंदगी काफी प्रेरणादायक है। उनकी जिंदगी की शुरुआत एक अनाथ बच्चे के रूप में हुई। जीतूराज को परिवार ने गोद लिया और उनकी जिंदगी को एक नई दिशा दी। जीतूराज को शुरू से ही रेडियो काफी पसंद था, और उन्होंने इसी में अपना करियर भी बनाया। अब जीतूराज इसलिए चर्चा में हैं क्योंकि उन्होंने 20 साल बाद दुनिया के सामने अपनी पहचान उजागर की है। जीतूराज की फोटोज खूब वायरल हो रही हैं।

जीतूराज ने दो दशक के बाद दिखाया चेहरा

जॉकी जीतूराज ने रेडियो की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। जॉकी जीतूराज को हर कोई उनकी आवाज से पहचानता रहा है। लेकिन अब, दो दशक के बाद, जॉकी जीतूराज ने दुनिया को अपना चेहरा दिखाने का फैसला किया। उन्होंने अपने फेस रिवील करने के लिए मुंबई के दिल धारावी को चुना। इसके लिए एक अभियान भी रखा गया, जिसका नाम 'धारावी के दिल पे करेगा राज, मिर्ची जीतूराज' रखा गया। आपको बता दें कि जॉकी जीतूराज ने काफी सालों तक अपना चेहरा छुपा कर रखा। लेकिन जब कुछ लोगों द्वारा उनकी छवि को खराब करने की कोशिश की जाने लगी, तब उन्होंने दुनिया को अपना चेहरा दिखाने का फैसला किया। इस अभियान की शुरुआत 21 अक्टूबर से हुई थी। इसमें धारावी के लोग, नेता और व्यापारी भी शामिल हुए। जॉकी जीतूराज का चेहरा देखने के लिए काफी लोग वहां पहुंचे थे। 23 अक्टूबर के दिन, जब जॉकी जीतूराज ने अपना मास्क हटाया, तो वहां मौजूद लोगों ने खूब तालियां बजाईं। वहां उपस्थित लोगों ने उनके साथ सेल्फी भी ली।

जीतूराज ने अभियान को लेकर कही ये बात

मिर्ची आरजे जीतूराज ने इस इवेंट को लेकर अपनी राय रखी और धारावी को इसके लिए क्यों चुना गया, इसका भी महत्व बताया। उन्होंने कहा, "धारावी एकदम सही जगह है क्योंकि जीतूराज की तरह, जिसे मुंबई की आवाज जीतूराज के जरिए हर दिन सुना जाता है, ऐसा लगता है कि आप उनके बारे में सब कुछ जानते हैं, लेकिन फिर भी उनके बारे में कुछ बातें नहीं जानते, जिसमें उनका चेहरा भी शामिल है। बिलकुल धारावी की तरह, जहां ऐसा लगता है कि आप धारावी के बारे में सब कुछ जानते हैं, लेकिन हम सभी जानते हैं कि यहां कई राज हैं जिन्हें उजागर किया जाना बाकी है। इसलिए, यह मेरा चेहरा और मेरी पूरी पहचान प्रकट करने के लिए सबसे सही जगह थी।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Abhay author

अभय, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर चीफ कॉपी एडिटर अप्रैल 2024 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह बॉलीवुड लाइफ और इन्शॉर्ट्स जैसे संस्थान मे...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited