'मिर्जापुर' के एक्टर Shahnawaz Pradhan का निधन, 56 साल की उम्र में हार्ट अटैक से गई जान

shahnawaz pradhan passes away at 56: बॉलीवुड, टीवी और वेब सीरीज के पॉपुलर एक्टर शाहनवाज प्रधान ने निधन से सभी सदमे में हैं। जानकारी के मुताबिक 56 साल के शाहनवाज को दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्हें बचाया नहीं जा सका। शाहनवाज के निधन की जानकारी उनके को-स्टार राजेश तैलंग ने सोशल मीडिया को दी।

Shahnawaz Pradhan

mirzapur actor shahnawaz pradhan Dies: मशहूर अभिनेता शाहनवाज प्रधान अब हमारे बीच नहीं रहे हैं। शुक्रवार रात को शाहनवाज प्रधान का हार्ट अटैक से निधन हो गया है। 56 साल के शाहनवाज प्रधान एक समारोह में भाग लेने गए थे और इसी दौरान उन्होंने अचानक सीने में दर्द की शिकायत हुई। इसी के तुरंत बाद अभिनेता को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन यहीं इलाज के दौरान अभिनेता शाहनवाज प्रधान की मौत हो गई।

संबंधित खबरें

बॉलीवुड, टीवी और वेब सीरीज के पॉपुलर एक्टर शाहनवाज प्रधान ने निधन से सभी सदमे में हैं। जानकारी के मुताबिक 56 साल के शाहनवाज को दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्हें बचाया नहीं जा सका। शाहनवाज के निधन की जानकारी उनके को-स्टार राजेश तैलंग ने सोशल मीडिया को दी। उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'शाहनवाज भाई आखिरी सलाम!!! क्या गजब के जाहीन इंसान और कितने बेहतर अदाकार थे आप। मिर्जापुर के दौरान कितना सुंदर वक्त गुजरा आपके साथ, यकीन नहीं हो रहा है।'

संबंधित खबरें

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ने अपने ट्विटर हैंडल पर दुखद खबर शेयर की है। उन्होंने ट्वीट किया, 'आज बंबई में अभिनेता शाहनवाज प्रधान का रात करीब नौ बजे निधन हो गया, उसकी आत्मा को शांति मिलें।' इंडस्ट्री के कई और कलाकार भी शाहनवाज के निधन पर अपना दुख व्यक्त कर रहे हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed