'शेरशाह' के बाद Sidharth Malhotra की 'Mission Majnu' भी होगी ओटीटी पर रिलीज !! मेकर्स के फैसले से नाराज हुए फैन्स
Mission Majnu on Netflix: 'शेरशाह' के बाद अब मेकर्स ने सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'मिशन मजनू' को भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि ये फिल्म अगले साल जनवरी में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ पहली बार रश्मिका मंदाना नजर आएंगी।
Mission Majnu
Mission Majnu on Netflix: बॉलीवुड इंडस्ट्री के टैलेंटेड एक्टर्स में से एक सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) को आखिरी बार फिल्म 'थैंक गॉड' में देखा गया था। इस फिल्म में सिद्धार्थ के साथ अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह लीड रोल में नजर आए थे। सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद निर्माताओं को 'थैंक गॉड' से काफी उम्मीदें थीं। हालांकि ट्रेलर को भी अच्छा रिस्पांस मिला था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाई नहीं कर पाई और फ्लॉप साबित हुई है। ऐसे में अब निर्माताओं ने सिद्धार्थ मल्होत्रा की अपकमिंग फिल्म 'मिशन मजनूं' (Mission Majnu) को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला किया है। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) नजर आएंगी।
नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'मिशन मजनू'
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'मिशन मजनूं' नेटफ्लिक्स पर 18 जनवरी, 2023 को रिलीज होने जा रही है। फिल्म का निर्देशन शांतनु बागची कर रहे हैं। फिल्म की कहानी की पाकिस्तान में अवैध तरीके से परमाणु बम बनाने वाले प्लान और आतंकवादियों को खत्म करने के एक भारतीय मिशन से जुड़ी है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदाना की फ्रेश जोड़ी को देखना दर्शकों के लिए एक बड़ा सरप्राइज होगा।
'मिशन मजनू' को ओटीटी पर रिलीज करने के फैसले से कई फैन्स निराश भी हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा के चाहनेवाले उन्हें बड़े परदे पर फौजी के किरदार में देखने के लिए बेताब थे। शुरुआत में मेकर्स ने फिल्म को सिनेमाघरों में ही रिलीज करने का फैसला किया था लेकिन बॉलीवुड फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर असफलता देखने के बाद उन्होंने अपना फैसला बदल दिया। इससे पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'शेरशाह' को भी ओटीटी पर रिलीज किया गया था। इस फिल्म में अभिनेता के साथ कियारा आडवाणी लीड रोल में नजर आई थीं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Lalit Kumar author
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIO...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited