Mission Majnu: इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदाना की फिल्म, जानिए डेट

Mission Majnu Release Date: बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदाना की आने वाली फिल्म 'मिशन मजनू' की रिलीज डेट सामने आ गई है। ये फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 20 जनवरी के दिन रिलीज होगी। सिद्धार्थ और रश्मिका की फ्रेश जोड़ी को फिल्म में देखने के लिए दर्शक भी बेताब हैं।

Rashmika and Sidharth Malhotra

Rashmika and Sidharth Malhotra

Mission Majnu Release Date: बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) आखिरी बार फिल्म 'थैंक गॉड' में नजर आए थे। इस फिल्म में सिद्धार्थ के साथ अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह अहम भूमिकाओं में थीं। 'थैंक गॉड' को दर्शकों की ओर से अच्छे रिव्यू मिले थे लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करने में असफल रही थी। इस फिल्म की असफलता के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा की अपकमिंग फिल्म 'मिशन मजनू' को निर्माताओं ने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज करने का फैसला किया है। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़ा एक नया पोस्टर जारी करते हुए इसकी रिलीज डेट की भी घोषणा की है।

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 'मिशन मजनू' (Mission Majnu) से खुद का एक नया पोस्टर साझा किया और रिलीज की तारीख साझा की। पोस्टर साझा करते हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा ने लिखा , 'एक जांबाज एजेंट की अनुसुनी कहानी। मिशन मजनू नेटफ्लिक्स पर 20 जनवरी को रिलीज होने जा रही है।' पोस्टर में 'हंसी तो फंसी' अभिनेता को रफ लुक को फ्लॉन्ट करते हुए देखा जा सकता है क्योंकि उन्होंने ऑल-ब्राउन आउटफिट कैरी की है। 'मिशन मजनू' डायरेक्ट-टू-डिजिटल रिलीज होने के लिए एकदम तैयार है। फिल्म में सिद्धार्थ एक रॉ एजेंट की भूमिका निभाएंगे, जबकि रश्मिका मंदाना पाकिस्तान में रहने वाली एक मुस्लिम लड़की का किरदार निभाएंगी।

वर्कफ्रंट की बात करें तो 'मिशन मजनू' के अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा धर्मा प्रोडक्शन्स में बन रही फिल्म 'योद्धा' में भी दिखाई देंगे। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के अपोजिट दिशा पाटनी और राशि खन्ना को देखा जाएगा। ये फिल्म अगले साल 7 जुलाई को रिलीज होगी। सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द ही रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फाॅर्स' का भी हिस्सा है, जो अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक देगी। फिल्म में शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय अहम रोल में दिखाई देंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Lalit Kumar author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited