Mission Majnu: इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदाना की फिल्म, जानिए डेट
Mission Majnu Release Date: बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और रश्मिका मंदाना की आने वाली फिल्म 'मिशन मजनू' की रिलीज डेट सामने आ गई है। ये फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 20 जनवरी के दिन रिलीज होगी। सिद्धार्थ और रश्मिका की फ्रेश जोड़ी को फिल्म में देखने के लिए दर्शक भी बेताब हैं।
Rashmika and Sidharth Malhotra
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 'मिशन मजनू' (Mission Majnu) से खुद का एक नया पोस्टर साझा किया और रिलीज की तारीख साझा की। पोस्टर साझा करते हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा ने लिखा , 'एक जांबाज एजेंट की अनुसुनी कहानी। मिशन मजनू नेटफ्लिक्स पर 20 जनवरी को रिलीज होने जा रही है।' पोस्टर में 'हंसी तो फंसी' अभिनेता को रफ लुक को फ्लॉन्ट करते हुए देखा जा सकता है क्योंकि उन्होंने ऑल-ब्राउन आउटफिट कैरी की है। 'मिशन मजनू' डायरेक्ट-टू-डिजिटल रिलीज होने के लिए एकदम तैयार है। फिल्म में सिद्धार्थ एक रॉ एजेंट की भूमिका निभाएंगे, जबकि रश्मिका मंदाना पाकिस्तान में रहने वाली एक मुस्लिम लड़की का किरदार निभाएंगी।
वर्कफ्रंट की बात करें तो 'मिशन मजनू' के अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा धर्मा प्रोडक्शन्स में बन रही फिल्म 'योद्धा' में भी दिखाई देंगे। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के अपोजिट दिशा पाटनी और राशि खन्ना को देखा जाएगा। ये फिल्म अगले साल 7 जुलाई को रिलीज होगी। सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द ही रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फाॅर्स' का भी हिस्सा है, जो अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक देगी। फिल्म में शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय अहम रोल में दिखाई देंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें
रश्मिका मंदाना को व्हीलचेयर पर लेकर आए विक्की कौशल, वीडियो देख फैंस ने कहा-'कैटरीना भी देख रही है भाई...'
नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला एक फिल्म में आएंगे नजर? एक्टर ने बताया क्या है उन दोनों के बीच कॉमन
Andaaz 2 का टीजर हंस पड़े अक्षय कुमार के फैंस, बोले '2025 का पहला अजूबा...'
रक्तब्रम्हांड- द ब्लडी किंगडम में भौकाल मचाने आ रहे हैं आदित्य रॉय कपूर, राज एंड डीके के बनेंगे हीरो
Scoop: आमिर खान को बैंगलोर की लड़की से हुई मोहब्बत, परिवार से भी करवा चुके हैं मुलाकात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited