Mission Raniganj Box Office Collection Day 1: 'बड़े नाम छोटे दर्शन निकली' अक्षय की फिल्म, कमाई में भी हुई ढेर

Mission Raniganj Box Office Collection Day 1: परिणीति चोपड़ा और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'मिशन रानीगंज' कल बड़े परदे पर रिलीज हो गई है। ऐसे में टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए की फिल्म ने पहले दिन कितने करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

Mission Raniganj Box Office Collection Day 1: 'बड़े नाम छोटे दर्शन निकली' निकली अक्षय की फिल्म, कमाई में भी हुई ढेर

Mission Raniganj Box Office Collection Day 1: परिणीति चोपड़ा और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'मिशन रानीगंज' कल बड़े परदे पर रिलीज हो गई है। ऐसे में टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए की फिल्म ने पहले दिन कितने करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

Mission Raniganj Box Office Collection Day 1: साल 2023 में एक से बढ़ कर एक फिल्में रिलीज हो रही हैं साथ ही एक दूसरे को टक्कर देने में लगी हुई हैं। अब ऐसे में ओएमजी 2 के बाद अक्षय कुमार एक बार फिर बड़े परदे पर दस्तक दे चुके हैं। कल 6 अक्टूबर को मिशन रानीगंज सिनेमाघर में रिलीज हो गई है। फिल्म में अक्षय के साथ परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) भी नजर आई हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए की फिल्म ने पहले दिन कितने करोड़ो की कमाई कर ली है।
टीनू सुरेश देसाई डायरेक्टेड फिल्म 'मिशन रानीगंज' (Mission Raniganj) का क्रेज रिलीज से पहले कम देखने को मिला था। इसी के साथ एडवांस बुकिंग में भी फिल्म के हाल भी बुरे थे। पहले दिन फिल्म की कमाई की बात करें तो अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने ओपनिंग करते हुए 2.80 का कलेक्शन किया है। यह कलेक्शन मेकर्स के लिए काफी ज्यादा निराशाजनक है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म को दर्शक पहले दिन बहुत कम मिले थे, कई जगह शोज भी कैंसिल कर दिए गए थे। ऐसे में अब फिल्म वीकेंड पर कितनी कमाई कर पाएगी ये देखना दिलचस्प होगा।
इसी के साथ ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है, साथ ही अक्षय कुमार जसवंत गिल का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। जानकारी के लिए बता दें की फिल्म का बजट कुल 120 करोड़ रूपए है। फिल्म केसरी में परिणीति और अक्षय की जोड़ी देखने को मिली थी, जिसको सभी ने काफी ज्यादा पसंद किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

खुशबू डोगरा author

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited