Mission Raniganj Box Office Collection Day 8: 'नेशनल सिनेमा डे' ने कराई अक्षय की चांदी-चांदी, 99 रूपए की टिकट ने दी उछाल

Mission Raniganj Box Office Collection Day 8: टीनू सुरेश देसाई डायरेक्टेड फिल्म 'मिशन रानीगंज' को आज रिलीज हुए 8 दिन हो गए हैं। इसी के साथ फिल्म को कल नेशनल सिनेमा डे ने कमाई में उछाल दी है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए पूरा कलेक्शन।

Mission Raniganj Box Office Collection Day 8
Mission Raniganj Box Office Collection Day 8: साल 2023 में एक से बढ़ कर एक फिल्में रिलीज हो रही हैं साथ ही एक दूसरे को टक्कर देने में लगी हुई हैं। अब ऐसे में ओएमजी 2 के बाद अक्षय कुमार एक बार फिर बड़े परदे पर दस्तक दे चुके हैं। 6 अक्टूबर को मिशन रानीगंज सिनेमाघर में रिलीज हुई थी। फिल्म में अक्षय के साथ परिणीति चोपड़ा भी नजर आई हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए की फिल्म ने आठवें दिन कितने करोड़ो की कमाई कर ली है।
संबंधित खबरें
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर फिल्म मिशन रानीगंज (Mission Raniganj) को कल नेशनल सिनेमादर डे से काफी ज्यादा फायदा हुआ है, क्यूंकि इस दिन टिकट सिर्फ मात्र 99 रूपए में मिलती है। ऐसे में फिल्म का कल का कलेक्शन 5 करोड़ रूपए रहा, जो पिछली कमाई से काफी बेहतर है। अब फिल्म की कुल कमाई लगभग 23.25 करोड़ रूपए हो गई है। ऐसे में अब फिल्म वीकेंड पर कितनी कमाई कर पाएगी ये देखना दिलचस्प होगा। जानकरी के लिए बता दें की फिल्म का बजट कुल 120 करोड़ रूपए है।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed