Mithun Chakraborty के स्वास्थ्य में सुधार, आईसीयू से मिली छुट्टी, जानें कैसी है तबीयत

Mithun Chakraborty Health Update : मिथुन की टीम ने जनता को बताया कि उन्हें अचानक से चेस्ट में दर्द होना शुरू हुआ जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल ले जाया गया। हालांकि अब नई अपडेट सामने आई है जिसमें बताया जा रहा है कि वह खतरे से बाहर हैं और आईसीयू से बाहर शिफ्ट कर दिए गए हैं।

Mithun Chakraborty

Mithun Chakraborty Diagnosed With Ischemic Cerebrovascular Stroke

Mithun Chakraborty Health Update : बॉलीवुड दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती( Mithun Chakraborty) को कल शनिवार को ब्रेन स्ट्रोक के चलते कोलकाता के ओपोलों अस्पताल भर्ती कराया गया था। जहां से लगातार अभिनेता की हेल्थ अपडेट दी जा रही थी। मिथुन की टीम ने जनता को बताया कि उन्हें अचानक से चेस्ट में दर्द होना शुरू हुआ जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल ले जाया गया। हालांकि अब नई अपडेट सामने आई है जिसमें बताया जा रहा है कि वह खतरे से बाहर हैं और आईसीयू से बाहर शिफ्ट कर दिए गए हैं।

शनिवार को अस्पताल ने भी एक बयान जारी कर अभिनेता का हेल्थ अपडेट दिया था। जिसमें बताया गया था कि 'राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती( Mithun Chakraborty) को दाहिनी तरफ ऊपरी हिस्से में कमजोरी की शिकायत के बाद सुबह 9.40 बजे अपोलो मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल, कोलकाता के आपातकालीन विभाग में लाया गया था। वहीं अब एक्टर की नई हेल्थ अपडेट सामने आई है जिसमें एक्ट्रेस देबाश्री रॉय ने बताया है कि वह पूर्ण रूप से स्वस्थ्य हैं , उन्हें समय से हस्पताल लाया गया और इलाज अच्छे से हो गया।

वहीं निर्देशक पथिकृत बसु भी अस्पताल में मिथुन से मिलने गए जहां से उन्होंने एक्टर की हेल्थ अपडेट दी है। उन्होंने कहा कि 'मैं आपको बता दूं कि मैं अभी अस्पताल से आया हूं। मैं उनसे मिला और वह बेहतर हैं। मिथुन दा ने यह भी कहा कि वह कुछ दिनों के बाद शूटिंग फिर से शुरू करेंगे। उन्होंने इस बारे में बात की कि जब वह सेट पर वापस आएंगे तो क्या करेंगे'।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited