मिथुन चक्रवर्ती को मिलेगा 'दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड', भारतीय सिनेमा में अपने शानदार योगदान के लिए किया जाएगा सम्मानित
Mithun Chakraborty Honoured with Dada Saheb Phalke Award: आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने एक्स हैंडल पर सूचना जारी करते हुए बताया कि दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को उनकी उल्लेखनीय सिनेमाई यात्रा और भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है।
Mithun Chakraborty Honoured with Dada Saheb Phalke Award
Mithun Chakraborty Honoured with Dada Saheb Phalke Award: सिनेमाजगत के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ( Mithun Chakraborty) को 'दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड' से सम्मानित किया जाएगा। इस सम्मान की घोषणा केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने एक्स हैंडल से की है। जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 70वें फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स में मिथुन चक्रवर्ती को सिनेमा का सबसे बड़ा पुरस्कार दिया जाएगा। ये अवॉर्ड सेरेमनी 8 अक्टूबर को होने जा रही है।
आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव( Ashwini Vaishnaw) ने अपने एक्स हैंडल पर सूचना जारी करते हुए बताया कि दिग्गज अभिनेता को उनकी उल्लेखनीय सिनेमाई यात्रा और भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है। उन्होंने कहा, "मिथुन दा की उल्लेखनीय सिनेमाई यात्रा पीढ़ियों को प्रेरित करती है , यह घोषणा करते हुए सम्मानित महसूस हो रहा है कि दादा साहब फाल्के चयन जूरी ने दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती जी को भारतीय सिनेमा में उनके प्रतिष्ठित योगदान के लिए पुरस्कार देने का फैसला किया है।" उन्होंने यह भी बताया कि मिथुन चक्रवर्ती को यह पुरस्कार 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में प्रदान किया जाएगा, जो 8 अक्टूबर, 2024 को होने वाला है।
डिस्को डान्सर के नाम से मशहुर स्टार मिथुन चक्रवर्ती ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया। उन्होंने अब तक करीब 300 फिल्मों में काम किया है। वह हाल ही में 'कबूलिवाला' फिल्म में नजर आए थे। उन्होंने हिन्दी के अलावा बंगाली, ओडिया, भोजपुरी, तेलुगु और पंजाबी फिल्मों में काम किया , उन्हें इंडस्ट्री में 48 साल से भी ज्यादा समय हो गया है। शानदार एक्टिंग के चलते उन्हें 3 बार नेशनल अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अर्चना वशिष्ठ author
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited