होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

ओशो रजनीश की बायोपिक में दिखेंगे मिथुन चक्रवर्ती, बोले 'लोगों का कहना है मैं उनके जैसा...'

Mithun in Osho's Biopic: बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) काफी समय से लम्बे-लम्बे बाल और दाढ़ी में नजर आ रहे हैं, जिस कारण फैंस को लग रहा है कि वो ओशो रजनीश (Osho Rajneesh Biopic) की बायोपिक करने वाले हैं। मिथुन चक्रवर्ती ने इस बारे में मीडिया से बात की है और कहा है कि वो इस बारे में विचार कर रहे हैं लेकिन इस बायोपिक में 4-5 साल लगेंगे।

Osho BiopicOsho BiopicOsho Biopic
Osho Biopic

Mithun in Osho's Biopic: मिथुन चक्रवर्ती इंडस्ट्री के मोस्ट वर्सेटाइट एक्टर्स में से एक हैं, जिन्होंने अलग-अलग किरदारों को निभाकर दर्शकों का मनोरंजन किया है। पिछले कुछ दिनों से वो लम्बे बालों और लम्बी दाढ़ी में नजर आ रहे हैं, जिस कारण उनके फैंस ये अंदाजा लगा रहे हैं कि वो जल्द ही ओशो रजनीश की बायोपिक में नजर आएंगे। मिथुन चक्रवर्ती ने फैंस के इन कयासों पर बात की है और कहा है कि लोग उनसे लगातार इस बारे में बातें करते हैं।

मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) ने ओशो रजनीश (Osho Rajneesh Biopic) की बायोपिक पर बात करते हुए कहा है, 'आपने बहुत बड़ी बात कह दी है। मैं क्या ही बोलूं इस पर...। जब मैं द कश्मीर फाइल्स कर रहा था तब मैंने कुछ फोटोज लिए थे। मैं उनसे खास मुद्राओं में बैठा था, लोगों ने उन तस्वीरों को देखने के बाद कहा कि मैं भगवान रजनीश जैसा लग रहा हूं। मुझे ओशो रजनीश की बायोपिक भी ऑफर हुई है लेकिन अभी कुछ भी कन्फर्म नहीं है। अगर ओशो रजनीश की बायोपिक बनती भी है तो उसे बनने में 5-6 सालों का समय लगेगा। विवेक अग्निहोत्री चाहते हैं कि मैं ओशो की बायोपिक में काम करूं। एक औऱ इंसान ने मुझे ओशो की बायोपिक के लिए अप्रोच किया है। मैं इसे करना चाहता हूं लेकिन मुझे पता है कि ये एक बड़ी जिम्मेदारी होगी। ओशो के फॉलोवर्स के लिए वो अब भी एक जिंदा भगवान हैं। वो एक महान इंसान थे और मैं उनकी बहुत इज्जत करता हूं।'

जब मिथुन से पूछा गया कि क्या वो खुद को एक रोमांटिक मूवी में देखना चाहते हैं तो उन्होंने साफ इंकार कर दिया। मिथुन ने कहा, 'बिल्कुल भी नहीं। मैं एक ऐसा इंसान हूं, जिसे पता है कि कब क्या बदलाव जिंदगी में लाना है। मैं उम्र के इस पड़ाव पर वो किरदार कर रहा हूं, जो मुझ पर फिट बैठते हैं।'

End Of Feed