'मोहब्बतें' फेम Preeti Jhangiani ने एक्सीडेंट के बाद बताई पति Parvin Dabas की हालत, कहा, 'वो बोलने की कंडीशन में नहीं...'
Preeti Jhangiani Talk About Parvin Dabas Condition: शनिवार की रात बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी (Preeti Jhangiani) के पति और एक्टर प्रवीन डबास का एक्सीडेंट हो गया था। हाल ही में एक पोर्टल से बात करते हुए प्रीति ने बताया कि उनके पति को जल्द ही आईसीयू से बाहर शिफ्ट कर दिया जाएगा।
Preeti Jhangiani and Parvin Dabas
Preeti Jhangiani Talk About Parvin Dabas Condition: अपने जमाने की लोकप्रिय एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी (Preeti Jhangiani) के पति प्रवीन डबास का मुंबई में एक कार एक्सीडेंट हुआ था। इस एक्सीडेंट के होने के तुरंत बार अभिनेता को अस्पताल में भर्ती कार्य था। यह घटना शनिवार की सुबह हुई थी। कई रिपोर्ट्स में बताया गया था कि प्रवीन इस एक्सीडेंट में बुरी तरह से घायल हो गए थे। ऐसे में अब प्रवीन डबास की पत्नी प्रीति झंगियानी ने पति की कंडीशन के बारे में बताया। प्रीति का कहना है कि प्रवीन को जल्द ही आईसीयू से बाहर निकाल दिया जाएगा और वो इस समय ज्यादा बोलने की हालत में नहीं हैं।
प्रीति झंगियानी ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा, 'यह किसी के भी बड़ा शॉक था। प्रवीन हमेशा काम को लेकर एक्टिव रहते हैं और इस समय उन्हें शांत देखना बेहद परेशान करने वाला पल है।' बताया जा रहा है कि प्रवीन डबास देर रात काम से लौट रहे थे और तभी यह एक्सीडेंट हुआ। हेडलाइट्स की फ्लैश पड़ने की वजह से प्रवीन अपना कंट्रोल खो बैठे थे और उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। अच्छी बात यह है कि हॉस्पिटल पास में ही था और दो लोगों ने उन्हें जल्द ही अस्पताल में भर्ती कराया।
प्रीति बे बताया कि प्रवीन डबास अभी ज्यादा बात करने की हालत नहीं हैं। उनके मेडिकल टेस्ट 'एमआरआई' और 'सीटी स्कैन' सब ठीक है। उन्हें जल्द ही आईसीयू से शिफ्ट कर दिया जाएगा। प्रीति ने यह भी क्लियर करते हुए कहा कि ड्राइव करते हुए प्रवीन ने अल्कोहल नहीं लिया था और वो हमेशा से इन चीजों के खिलाफ रहे हैं। बताते चलें प्रवीन डबास ने 'खोसला का घोसला', 'माय नेम इज खान' और 'रागिनी एमएमएस 2' जैसी फिल्मों में काम किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें
SSMB 29:एसएस राजामौली की एक्शन फिल्म में धमाल मचाएंगी प्रियंका चोपड़ा, हैदराबाद में कराया लुक टेस्ट!
2025 Oscars Nomination List: हिन्दी भाषा से 'अनुजा' को मिली ऑस्कर में एंट्री, जानिए लिस्ट में शामिल सभी फिल्मों और स्टार्स के नाम
Karan Veer Mehra संग तलाक के दो साल बाद निधी सेठ की जिंदगी में आई प्यार की बहार, बैंगलोर में रचाई दूसरी शादी
John Cena के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाका करेंगे रणदीप हुड्डा, मैचबॉक्स की शूटिंग हुई शुरू
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: लीप से पहले इस हसीना ने कहा शो को अलविदा, मायूसी में फैंस की आंखें हुईं नम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited