मास्को अंतर्राष्ट्रीय फिल्म वीक में पहले दिन रहा 'लापाता लेडीज' का जलवा, 'गेम चेंजर' को लेकर आया अपडेट
Moscow International Film Week: मास्को अंतर्राष्ट्रीय फिल्म वीक में इंडियन मूवीज ने धमाल मचा दिया। इस अंतर्राष्ट्रीय फिल्म वीक की शुरुआत फिल्म लापाता लेडीज से की गई। साथ ही साथ इस दौरान फिल्म 'गेम चेंजर' को लेकर बड़ी खबर भी सामने आई।
moscow international film week
Moscow International Film Week: मास्को अंतर्राष्ट्रीय फिल्म वीक की शुरुआत रूसी राजधानी मॉस्को के खुदोजेस्टवेनी सिनेमा में किरण राव निर्देशित फिल्म लापाता लेडीज की स्क्रीनिंग के साथ हुई। रूसी फिल्म उद्योग की कई मशहूर हस्तियों ने इस भव्य उद्घाटन समारोह में शिरकत किया। रूसी दर्शकों की ओर से भारतीय फिल्मों को लेकर जोरदार प्रतिक्रिया मिल रही है । दुनिया भर से आए हुए फिल्म जगत के लोगों ने मास्को में तैयार हो रहे फिल्मी लोकेशन और फिल्म निर्माण से जुड़ी चीजों का जायजा भी लिया।
आपको बता दें कि मॉस्को इंटरनेशनल फिल्म वीक 28 अगस्त तक राजधानी में चलेगा। खुडोज़ेस्टवेनी सिनेमा में उद्घाटन समारोह में दुनिया भर से फिल्म उद्योग की बड़ी हस्तियों ने शिरकत की। पहले दिन अभिनेता मिलोस बिकोविक, निर्देशक और लेखक जोरा क्रायजोवनिकोव, अभिनेता निकिता वोल्कोव और भी सेलिब्रिटी मौजूद रहे। विशेष स्क्रीनिंग में, लोगो ने भारतीय कॉमेडी-ड्रामा "लापता लेडीज" की जमकर तारीफ की
फिल्म उद्योग की बात करे तो 40 से ज्यादा देशों ने इस फेस्टिवल मे भाग लिया है। सबसे बड़ी रूसी distribution कंपनी के निदेशक वादिम वीरेशचागिन ने कहा 'रूस और भारत के बीच लंबे समय तक चलने वाले सांस्कृतिक संबंध हैं और हमें उम्मीद है कि इस महोत्सव की बदौलत ये रिश्ते और मजबूत होंगे।' रूस में रहने वाले लोग भारतीय फिल्मों को शब्दों से नहीं इमोशन से जोड़कर देखते हैं। बता दे की रूस में अधिक से अधिक भारतीय फिल्में दिखाई जाती हैं, हमें उम्मीद है कि रूसी भारतीय सिनेमा को और समझेंगे ।
दुनिया में अब भारतीय फिल्मों का बोलबाला है : भारतीय निर्माता दिल राजू
राम चरण और कियारा आडवाणी की अपकमिंग मूवी गेम चेंजर के निर्माता दिल राजू भी इस मास्को फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे जहां उन्होंने बताया कि हम कई फिल्मों की शूटिंग पहले भी रूस में कर चुके हैं। बॉलीवुड की कई फिल्में अब रूस में शूट की जा रही है, अगर बात करें तो यहां की सरकार हमारी बहुत मदद करती है बहुत ही अच्छे रिलेशन है और इसके साथ ही फिल्म शूटिंग के खर्च को अगर देखा जाए तो बहुत महंगा नहीं है। दिल राजू ने बताया कि दिसंबर क्रिसमस में रामचरण और कियारा आडवाणी की मूवी गेम चेंजर रिलीज की जाएगी इसके साथ ही उनके अगले प्रोजेक्ट्स साउथ के सुपरस्टार विजय देवराकोंडा के साथ है। दिल राजू ने बताया पहले के मुकाबले भारत में बनने वाली फिल्मों को लेकर अब दुनिया भर में हमारी इज्जत बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है भारत में कई बड़े फिल्में अब बनती है। निर्माता दिल राजू से जब पूछा गया कि क्या आप मास्को फिल्म फेस्टिवल में और भी दूसरे देशों की फिल्मों को देखेंगे तो उन्होंने कहा कि मैं बहुत क्रिएटिव हूं और दूसरे फिल्म से इंस्पायर नहीं होता हूं मै भारतीय फिल्मों को देखने के लिए उत्सुक रहता हूं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर मूल की भावना ने देश के प्रतिष्ठित संस्थान IIMC से 2014 में पत्रकारिता की पढ़ाई की. 10 सालों से मीडिया में काम कर रही हैं. न्यू...और देखें
YRKKH Spoiler 23 November: रुही की चाल उलटी कर बच्चे का नाम बदलेगी अभिरा, मनीष का जीना दुश्वार करेगा अभीर
Love & War: रणबीर, आलिया और विक्की कौशल की मूवी में कैमियो करेंगे शाहरुख खान, संजय लीला भंसाली दिखाएंगे कमाल
शाकालाका बूम बूम के संजू ने लिए लॉन्ग गर्लफ्रेंड संग सात फेरे, दूल्हे राजा बन खूब जंचे Kinshuk Vaidya
Bigg Boss 18 में खत्म हुआ Alice Kaushik का खेल, सलमान खान ने थमाया बाहर का टिकेट
Anupamaa: कानून का डंडा पड़ते ही Rupali Ganguly की सौतेली बेटी ने छुपाया मुंह! मानहानि नोटिस का नहीं दिया जवाब
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited