Rajesh Khanna को कहा घमंडी Amitabh Bachchan के सिर चढ़ गई थी सफलता, मौसमी चटर्जी ने खोले सुपरस्टार्स के राज

Mousumi Chatterjee talk about Rajesh Khanna and Amitabh Bachchan: हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए अपने को-स्टार्स के बारे में बात की। जिसमें उन्होंने सुपरस्टार राजेश खन्ना( Rajesh Khanna) का जिक्र किया।

Mousumi Chatterjee talk about Rajesh Khanna and Amitabh Bachchan

Mousumi Chatterjee talk about Rajesh Khanna and Amitabh Bachchan: 70 के दशक की हिट एक्ट्रेस रह चुकी मौसमी चटर्जी ( Mousumi Chatterjee) ने कई हिट फिल्मों में काम किया। एक्ट्रेस ने सुपरस्टार राजेश खन्ना( Rajesh Khanna) , अमिताभ बच्चन( Amitabh Bachchan) और अन्य स्टार्स के साथ अपने करियर को आगे बढ़ाया। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए अपने को-स्टार्स के बारे में बात की। मौसमी ने राजेश खन्ना से हुई अपनी आखिरी मुलाकात को याद किया और बताया कि किस तरह राजेश के अंदर घमंड था। आइए बताते हैं उन्होंने क्या कहा।

राजेश खन्ना को कहा घमंडी

मौसमी चटर्जी ने यह इंटरव्यू आनंदबाजार पत्रिका को दिया, जिसमें उन्होंने सुपरस्टार राजेश खन्ना( Rajesh Khanna) का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि राजेश खन्ना घमंडी व्यक्ति थी। बात को आगे बढ़ाते हुए मौसमी ने कहा कि राजेश खन्ना पहले ऐसे स्टार थे जिन्होंने बैक टू बैक 17 हिट फिल्में दी थी। उनका रिकॉर्ड आज भी कोई नहीं तोड़ पाया है। वह एक अहंकारी और घमंडी व्यक्ति थे, वह सुपरस्टार थे उनका ऐसा स्वभाव होना नैचुरल था। मौसमी ने राजेश खन्ना के आखिरी दिनों में अपनी मुलाकात के बारे में भी बात की।

अमिताभ बच्चन के बारे में ये कहा

End Of Feed