Pathaan के मेकर्स ने KRK के मुंह पर पोती कालिख, न बदला नाम और न ही बदली रिलीज डेट

Pathaan makers proof KRK claims wrong: कमाल आर खान (KRK) ने बीते दिन दावा किया था कि पठान (Pathaan) के मेकर्स विवाद के बीच न केवल फिल्म का टाइटल बदलेंगे बल्कि इसकी रिलीज डेट में भी बदलाव करेंगे। पठान के मेकर्स के ऐलान किया है कि वो अपनी मूवी का ट्रेलर 10 जनवरी के दिन रिलीज करेंगे। इसी के साथ यह साफ हो गया है कि केआरके के दोनों दावे गलत है।

Pathaan के मेकर्स ने  KRK के मुंह पर पोती कालिख, न बदला नाम और न ही बदली रिलीज डेट

Pathaan के मेकर्स ने KRK के मुंह पर पोती कालिख, न बदला नाम और न ही बदली रिलीज डेट

Pathaan makers proof KRK claims wrong: खुद को बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री का सबसे बड़ा क्रिटीक बताने वाले कमाल आर खान (KRK) ने बीते दिन एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने यह दावा किया था कि पठान (Pathaan) के मेकर्स न केवल फिल्म का टाइटल बदलेंगे बल्कि इसकी रिलीज डेट में भी बदलाव किया जाएगा। फिल्म पठान को लेकर मचे बवाल के बीच कमाल आर खान ने ये दावा किया था कि मेकर्स को अगर अपनी फिल्म हिट करानी है तो उन्हें ये दो काम करने ही पड़ेंगे वरना उनकी पठान बॉक्स ऑफिस पर पानी मांग जाएगी। केआरके लम्बे समय से फिल्मों को लेकर दावे करते आए हैं, जो काफी हद तक सही भी साबित होते हैं। इस कारण लोगों को लगा था कि केआरके इस बार भी सही ही साबित होंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ है।

पठान के मेकर्स ने कुछ देर पहले ही केआरके के दावों की हवा निकाल दी है। पठान के मेकर्स ने घोषणा की है कि वो 10 जनवरी के दिन अपनी मूवी का ट्रेलर रिलीज करेंगे और फिल्म का नाम भी नहीं बदला जाएगा। पठान के मेकर्स द्वारा की गई इस घोषणा के बाद यह साफ हो गया है कि केआरके पूराी तरह से गलत साबित हुए हैं। कई लोग इस कारण केआरके का मजाक भी उड़ा रहे हैं और बोल रहे हैं कि वो इस बार शाहरुख खान से पंगा ले रहे हैं, जो उन्हें छठी का दूध याद दिला देंगे।

फिल्म पठान के मेकर्स ने कुछ दिनों पहले बेशरम रंग गाना रिलीज किया था, जिसके बाद इस फिल्म को लेकर राजनीति गरमा गई। कई संगठन पठान पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि फिल्म के मेकर्स ने उनके धर्म पर वार किया है। फिल्म बेशरम रंग गाने में दीपिका पादुकोण भगवा बिकिनी में नजर आ रही थीं, जिस कारण लोग नाराज हो उठे। बेशरम रंग गाने में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के डांस मूव्स भी काफी बोल्ड थे। लोग दीपिका पादुकोण के डांस मूव्स पर भी भड़क रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Rahul Sharma author

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited