'Animal और Sanju जैसी फिल्में नहीं बननी चाहिए' रणबीर कपूर के सामने शख्स ने किया ऐलान, एक्टर बोले- 'हम जिम्मेदारी..'

Ranbir Kapoor on Animal Controversy: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की आखिरी फिल्म एनिमल को लेकर काफी विवाद हुआ है। फिल्म ने दिखाई गई हिसां से लोग काफी नाखुश नजर आए हैं। इस बीच अब खुद एक्टर ने इस बात को माना है कि वह और भी जिम्मेदार बनेंगे।

Ranbir Kapoor reacts to Animal and Sanju Controversy

Ranbir Kapoor reacts to Animal and Sanju Controversy

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Ranbir Kapoor on Animal Controversy: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर फिल्मों में अपनी दमदार परफॉर्मेंस को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं। रणबीर ने अब अपनी फिल्म एनिमल (2023) और संजू (2018) के जरिए हिंसा को बढ़ावा देने के कमेंट पर रिएक्ट किया है। एक्टर हाल ही में गोवा में चल रहे 55वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (IFFI) में फिल्मों और एक एक्टर के तौर पर अपनी जिम्मेदारी के बारे में बात करते नजर आए हैं। दरअसल इवेंट में एक शख्स से रणबीर के सामने अपनी राय रखते हुए कहा कि संजू और एनिमल जैसी फिल्मों में हिंसा को सही बताया गया है, यह दिखाया गया है कि अगर कोई इंसान गुस्से में होता है तो वह कुछ भी कर सकता है। यह भी पढ़ें- विराट-अनुष्का के बेटे अकाय कोहली की तस्वीर सोशल मीडिया पर हुई वायरल, फोटो देख भड़के फैंस, कहा-'तुम लोगों के चक्कर में ही..'

इसका समाज पर काफी बुरा असर पड़ेगा। क्योंकि कई लोग इन फिल्मों को देखकर इंसपायर होंगे। इस वजह से ऐसी फिल्में नहीं बननी चाहिए। जिसपर रणबीर कपूर ने रिएक्ट करते हुए यह माना कि अब वह जिम्मेदारी से ही फिल्में साइन करेंगे। यहां उनके बयान पर एक नजर डालते हैं।

रणबीर बोले- 'आप सही कह रहे हैं, हम और जिम्मेदार बनेंगे..'

शख्स की इस बात पर रिएक्ट करते हुए रणबीर कपूर ने कहा, 'मैं आपकी राय से पूरी तरह सहमत हूं। एक अभिनेता के तौर पर यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम ऐसी फिल्में लायें जो समाज में पॉजिटिव बदलाव लायें। लेकिन इसके साथ ही मैं एक एक्टर हूं, यह बहुत जरूरी है कि मैं अलग अलग किरादर निभाऊं। लेकिन आप जो कह रहे हैं वो बिल्कुल सही है। हम जिस तरह की फिल्में बनाते हैं, उसको लेकर हमें और जिम्मेदार बनना चाहिए।' सोशल मीडिया पर रणबीर का ये बयान अब वायरल हो रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited