Movies This Week: इस हफ्ते चलेगा शाहिद कपूर-कृति सेनन का जलवा, रजनीकांत की Lal Salaam मचाएगी खूब तबाही
Movies This Week: इस हफ्ते बॉलीवुड और साउथ की भी कई दमदार फिल्में रिलीज हो रही हैं। जिसमें शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' और रजनीकांत की लाल सलाम का नाम भी शामिल है। आइए इन फिल्मों की लिस्ट पर एक नजर डालते हैं।

Movies this Week: Read full list here
Movies This Week: फिल्मों के दीवानों के लिए यह हफ्ता काफी मजेदार होने वाला है। क्योंकि रजनीकांत (
फिल्म-लाल सलाम
स्टारकास्ट-रजनीकांत, विष्णु विशाल, विक्रांत
डायरेक्टर- ऐश्वर्या रजनीकांत, धनुष
रिलीज डेट- 9 फरवरी 2024
इंडियन सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्मों का क्रेज हमेशा ही रहता है। इस बार रजनीकांत की ये फिल्म उनकी बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत और उनके दानाद धनुष डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म को रिलीज डेट में कई बदलाव के बाद अब यह आखिर कार 9 फरवरी 2024 को रिलीज हो रही हैं। फिल्म को सिर्फ तमिल में ही रिलीज किया जा रहा है। यह एक बड़ी हिट साबित हो सकती है।
फिल्म- तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया
स्टारकास्ट- शाहिद कपूर, कृति सेनन, धर्मेंद्र, डिंपल कपाड़िया
डायरेक्टर- अमित जोशी, आराधना साह
रिलीज डेट- 9 फरवरी 2024
शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया के गाने और ट्रेलर भी सोशल मीडिया पर काफी पसंद किए गए हैं। फिल्म में कृति एक रोबोट की भुमिका में नजर आने वाली हैं। दोनों की यह फिल्म 9 फरवरी 2024 को रिलीज होने वाली है। फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच काफी एक्साइटमेंट भी दिख रही है।
फिल्म- ईगल
स्टारकास्ट- रवि तेजा, काव्या थापर, अनुपमा परमेश्वरन
डायरेक्टर- कार्तिक गट्टमनेनी
रिलीज डेट- 9 फरवरी 2024
एक्शन थ्रिलर फिल्मों के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। साउथ स्टार रवि तेजा स्टार फिल्म 'ईगल' को देखने के लिए अब दर्शकों का इंतजार खत्म होने वाला है। इस एक्शन-थ्रिलर को 9 फरवरी 2024 को रिलीज किया जाना है। फिल्म में रवि तेजा के साथ काव्या थापर, अनुपमा परमेश्वरन भी नजर आने वाले हैं।
फिल्म- शाहकोट
स्टारकास्ट- गुरु रंधावा, ईशा तलवार और राज बब्बर
डायरेक्टर- राजीव ढींगरा
रिलीज डेट- 9 फरवरी 2024
गुरु रंधावा स्टारर फिल्म 'शाहकोट' अब जल्द ही रिलीज होने वाली है। फिल्म 9 फरवरी 2024 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने को तैयार है। यह एक पैन इंडिया फिल्म है, जिसमें गुरु रंधावा, ईशा तलवार और राज बब्बर नजर आने वाले हैं। फिल्म को लेकर फैंस के बीच काफी हाइप है।
फिल्म- यात्रा 2
स्टारकास्ट- ममूटी, केतकी नारायण, महेश मांजरेकर, सुजैन बर्नर्ट और सुभलेखा सुधाकर
डायरेक्टर- माही वी राघव
रिलीज डेट- 8 फरवरी 2024
यात्रा 2 को लेकर अब दर्शकों का इंतजार खत्म होने वाला है, यह फिल्म 8 फरवरी 2024 को रिलीज होने वाली है। ममूटी, केतकी नारायण, महेश मांजरेकर, सुजैन बर्नर्ट और सुभलेखा सुधाकर स्टारर यह फिल्म माही वी राघव द्वारा निर्देशित है। यह फिल्म तेलुगु में रिलीज होनी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

War 2: थिएटर्स में बड़ा धमाका करने को तैयार हैं ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर, अनोखे अंदाज में बताई फिल्म की रिलीज डेट

गौरव खन्ना-आकांक्षा चमोला की लव स्टोरी की दीवानी हुई फराह खान, जल्द बना सकती हैं कहानी पर फिल्म

सुपरहिट एक्ट्रेस के बाद प्रोड्यूसर बनीं समांथा रुथ प्रभु, खास अंदाज में पहली फिल्म का किया ऐलान

प्रेग्नेंसी में दूध सा निखर आया कियारा आडवाणी का चेहरा, संडे की दिन ऐसे फरमा रही है आराम

आगे खिसकी 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' की रिलीज डेट, दो रोमांटिक गानों की बची पड़ी है शूटिंग
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited