Pathaan Controversy: MP Speaker Girish Gautam ने घसीटा Shah Rukh Khan की बेटी सुहाना का नाम, बोले 'दम है तो उसके साथ ये मूवी...'

MR. Girish Gautam challenged Shah Rukh Khan: मध्य प्रदेश के स्पीकर गिरीश गौतम ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को खुला चैलेंज दिया है कि वो अपनी बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) के साथ पठान (Pathaan) देखने जाएं और थिएटर से तस्वीर शेयर करें कि वो दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को बड़ी स्क्रीन पर बेटी के साथ देख रहे हैं।

मध्य प्रदेश के नेता Girish Gautam ने घसीटा Shah Rukh Khan की बेटी का नाम

मध्य प्रदेश के नेता Girish Gautam ने घसीटा Shah Rukh Khan की बेटी का नाम

MR. Girish Gautam challenged Shah Rukh Khan: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की अपकमिंग मूवी पठान को लेकर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म पठान के मेकर्स ने कुछ दिनों पहले ही पठान का पहला गाना बेशर्म रंग रिलीज किया था, जिसमें दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का सिडक्टिव डांस देखकर कुछ लोगों की भावनाएं आहत हो गईं। इन लोगों ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और पठान (Pathaan) के मेकर्स पर उनकी धार्मिक भावनाएं आहत करने आरोप लगाया और तभी से इस फिल्म का विरोध हो रहा है। जहां एक तरफ शाहरुख खान पठान का प्रमोशन करने में व्यस्त हैं, वहीं दूसरी तरफ देशभर में उनकी फिल्म का विरोध हो रहा है। मध्य प्रदेश के असेंबली स्पीकर गिरीश गौतम ने फिल्म पठान पर बयानबाजी करते हुए किंग खान को चुनौती दे डाली है कि वो अपने बेटी के साथ यह मूवी देखकर दिखाएं।

गिरीश गौतम ने कहा है, 'मैं शाहरुख खान से कहना चाहूंगा कि वो अपनी 23-24 साल की बेटी के साथ यह मूवी देखकर दिखाएं। वो अपनी बेटी को लेकर थिएटर में जाएं और वहां से तस्वीर शेयर करें कि वो पठान अपनी बेटी के साथ देख रहे हैं, जिसमें दीपिका है।'

फिल्म पठान का गना बेशर्म रंग

फिल्म पठान के गाने बेशर्म रंग में दीपिका पादुकोण ने बहुत ही सिडक्टिव डांस किया है, जिस कारण इतना विवाद हो रहा है। लोग दीपिका पादुकोण की आलोचना कर रहे हैं और बोल रहे हैं कि अदाकारा फिल्म के जरिए अश्लीलता फैला रही है। दीपिका पादुकोण के कुछ डांस स्टेप्स भी इंटरनेट पर लगातार वायरल हो रहे हैं, जिन पर विवाद हो रहा है। दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान को अंदाजा भी नहीं होगा कि उनकी मूवी का इतना विरोध किया जाएगा। फिल्म पठान के मेकर्स के लिए बेशर्म रंग गाना गले की हड्डी जैसा बन गया है। देखना होगा कि यह विवाद कब तक रुकेगा क्योंकि फिल्म पठान की रिलीज डेट जितनी करीब आ रही है, लोग उतने ही उत्तेजित होते जा रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Rahul Sharma author

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited