Mr and Mrs Khiladi: फिल्म ने पूरे किए 25 साल, जुही चावला ने शेयर किए अनोखे किस्से, जानें अक्षय कुमार ने जूही को कैसे बचाया

Juhi Chawla on Akshay Kumar: बॉलीवुड की कुछ सबसे यादगार फिल्मों में से एक ‘मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी’ ने 25 साल पूरे कर लिए है। इस फिल्म में जूही चावला और अक्षय कुमार लीड रोल में मौजूद हैं। वहीं फिल्म का निर्देशन डेविड धवन ने किया है।

Mr and Ms Khiladi

बॉलीवुड फिल्म Mr and Ms Khiladi को 25 साल पूरे हुए

मुख्य बातें
  • फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी’ के 25 साल पूरे।
  • फिल्म में जूही चावला और अक्षय कुमार लीड रोल में थे।
  • फिल्म को निर्देशन डेविड धवन ने किया था।

Mr and Mrs Khiladi 25 years Completed: जूही चावला (Juhi Chawla) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की कुछ सबसे यादगार फिल्मों में से एक ‘मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी’ (Mr and Mrs Khiladi) ने 25 साल पूरे कर लिए है। इस फिल्म को डेविड धवन ने डायरेक्ट किया था। फिल्म के 25 साल पूरे होने के मौके पर जूही ने शूट का एक प्यारा सा किस्सा अपने फैंस के साथ शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे अक्षय ने उनको चोट लगने से बचाया था।

20 दिनों तक ब्रेस में की शूटिंग

बॉलीवुड अभिनेत्री जूही चावला ने बताया कि कैसे उसने फिल्म की शूटिंग के शुरुआती 20 दिनों में उन्होंने ब्रेस को पहनकर ही शूट किया था क्योंकि उसके पैर में चोट लगी हुई थी। उन्होंने कहा कि डायरेक्टर के घुटने में भी दर्द हो रहा था, इसलिए दोनों शूटिंग के बाद फिजियोथेरेपी सेशन के लिए जाएंगे।

अक्षय कुमार ने जूही को बचाया

अभिनेत्री जूही चावला ने बताया कि ‘हम टोटल फिदा तुम्पे’ गाने की शूटिंग के दौरान जूही गीली घास पर फिसल कर गिर गई थी, जिसके बार एक ही पल में अक्षय कुमार जूही चावला के नीचे आ गए और उनकी पैर को मुड़ने से बचा लिया।

जूही चावला ने यह भी याद किया कि किस तरह शॉट्स के बीच, कादर खान ‘दिलचस्प किस्सों और पर्दे के पीछे की कहानियों’ को बताकर कलाकारों और क्रू का मनोरंजन करते थे। जूही ने कहा कि इन सब प्यारी मेमोरीज के लिए वह आभारी हैं।

साल 1997 की फिल्म मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी को अभी भी अक्षय की सबसे कॉमेडी फिल्मों में से एक माना जाता है। फिल्म के में अक्षय कुमार और जूही चावला के अलावा कादर खान, सतीश कौशिक और परेश रावल भी शामिल थे। यह फिल्म अपने बेहतरीन गानों के लिए भी जानी जाती है।

बता दें कि अक्षय कुमार अपनी अगली फिल्म रामसेतु में नजर आने वाले हैं। जिसको लेकर दर्शक काफी उत्सुक हैं। फिल्म सिनेमाघरों में 25 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited