होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Mr. and Mrs. Mahi के नए पोस्टर में दिखी Jhanvi-Rajkumar की बिंदास जोड़ी, क्रिकेट ग्राउन्ड पर झूमते आए नजर

Mr. and Mrs. Mahi New Poster : हाल ही में स्टार्स ने अपनी फिल्म के नए पोस्टर की झलक दिखाई हैं। एक साथ तीन पोस्टर शेयर करते हुए फैंस को खुश कर दिया है। आइए आपको दिखाते हैं पोस्टर की झलक

Mr. and Mrs. Mahi  New PosterMr. and Mrs. Mahi  New PosterMr. and Mrs. Mahi  New Poster
Mr. and Mrs. Mahi New Poster

Mr. and Mrs. Mahi New Poster : राजकुमार राव( Rajukumar Rao) और जान्हवी कपूर( Jhanvi Kapoor) की अपकमिंग फिल्म मिस्टर एण्ड मिसेज माही( Mr. and Mrs. Mahi) को लेकर फैंस के बीच बज बना हुआ है। हाल ही में जान्हवी कपूर ने मैच देखते हुए तस्वीरें साझा की थी, जिसमें जान्हवी कपूर ने माही नाम की टीशर्ट पहनी थी। इसे देखने के बाद फैंस के बीच फिल्म को लेकर खलबली मच गई थी। हाल ही में स्टार्स ने अपनी फिल्म के नए पोस्टर की झलक दिखाई हैं। एक साथ तीन पोस्टर शेयर करते हुए फैंस को खुश कर दिया है। आइए आपको दिखाते हैं पोस्टर की झलक

आज 8 मई को मिस्टर एंड मिसेज माही की टीम ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर आगामी फिल्म के नए पोस्टर साझा किए। एक पोस्टर में जान्हवी कपूर और राजकुमार राव को भारतीय जर्सी पहने और एक-दूसरे के करीब खड़े दिखाया गया है। उनके चेहरे पर बड़ी मुस्कान थी के साथ चेहरों पर भारतीय झंडा बना हुआ देखा जा सकता है। अन्य पोस्टरों में दोनों को क्रिकेट स्टेडियम के स्टैंड में खुशी से चिल्लाते हुए दिखाया गया है। पोस्टरों पर टैगलाइन लिखी है "एक अपूर्ण रूप से परिपूर्ण साझेदारी।"

अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ कैप्शन में जान्हवी ने लिखा, “मिलिए मिस्टर और मिसेज माही से, इनके लिए लाइफ ही क्रिकेट है और क्रिकेट ही लाइफ है। क्रिकेट से बढ़ के, मिस्टर माही केवल अपनी प्यारी पत्नी से प्यार करते हैं। वहीं निर्माता करण जौहर ने लिखा, “लव, ऑल आउट! एक अपूर्ण रूप से परिपूर्ण साझेदारी की झलक देखें जो सीमाओं से परे जाती है। बता दें की फिल्म 31 मई 2024 को रिलीज होने जा रही है।

End Of Feed