Mrs Chatterjee vs Norway Day 1: Box Office पर रानी मुखर्जी का नहीं चला जादू, दर्शकों को थिएटर्स लाने में नाकाम रही फिल्म!

Mrs Chatterjee vs Norway day 1 box office collection Opening: रानी मुखर्जी की फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सिज नॉर्वे एक इमोशनल फैमिली ड्रामा है, जिसे देखने के बाद दर्शकों की आंखों में आंसू आ जाएंगे। हालांकि फिर भी इसकी ओपनिंग थोड़ी फीकी रही है। जानें फिल्म ने पहले दिन कमाए कितने करोड़?

Mrs Chatterjee vs Norway Box Office

Mrs Chatterjee vs Norway box office collection day 1: रानी मुखर्जी बड़े पर्दे पर वापस आ गई हैं, इस बार एक मां की दिल दहला देने वाली दुर्दशा की इमोशनल कहानी के साथ सिल्वर स्क्रीन पर रानी मुखर्जी ने वापसी की है। मिसेज चटर्जी वर्सिज नॉर्वे की कहानी को सोशल मीडिया पर अपार प्रशंसा मिल रही है, लेकिन पहले दिन सामने आए बॉक्स ऑफिस आंकड़े आश्चर्यजनक रूप से बहुत ही कम है।

मिसेज चटर्जी वर्सिज नॉर्वे का बॉक्स ऑफिस

एक सच्ची कहानी पर आधारित, रानी मुखर्जी की मिसेज चटर्जी वर्सिज नॉर्वे 17 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म को प्रशंसकों, आलोचकों और मशहूर हस्तियों से खूब सराहना मिली है। लेकिन, ऐसा लगता है कि इन सबके बाद भी फिल्म बड़ी संख्या में दर्शकों को थिएटर्स में लाने में सक्षम नहीं रही है। शुरुआती अनुमानों के अनुसार, रानी मुखर्जी की फिल्म ने भारत में 2 करोड़ रुपये की कमाई की है जो कि बज के हिसाब से उम्मीदों से काफी कम रही है। आपको बता दें,रानी मुखर्जी की फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सिज नॉर्वे एक इमोशनल फैमिली ड्रामा है, जिसे देखने के बाद दर्शकों की आंखों में आंसू आ जाएंगे। हालांकि फिर भी इसकी ओपनिंग थोड़ी फीकी रही है।

End Of Feed