मृणाल ठाकुर ने शुरू की मचअवेटेड तेलुगु फिल्म की शूटिंग, साउथ स्टार नानी की बनीं हीरोइन

Mrunal Thakur shooting Telugu film with South Star Nani: फिल्म की शूटिंग आज सुबह हैदराबाद में अपने मुहूर्त शॉट के साथ शुरू हो गई है। फिलहाल मृणाल ठाकुर, हैदराबाद और मुंबई के बीच अपने रोल की तैयारी के रूप में वर्कशॉप का हिस्सा बनने के लिएं सफर कर रही है।

Mrunal Thakur Film

Mrunal Thakur Film

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Nani and Mrunal Thakur shooting Telugu film: मृणाल ठाकुर कम वक्त में एक बड़ा नाम बन गई हैं। उनकी फिल्मों को दर्शकों ने हाथों हाथ लिया है। साथ ही अपने साउथ डेब्यू सीता रामम की अविश्वसनीय सफलता के बाद को उनकी पॉपुलैरिटी रीजनल सिनेमा में भी बड़ गई है। सीता रामम 2022 की सबसे ज्यादा समीक्षकों द्वारा सराही गई तेलुगु फिल्मों में से एक है। मृणाल ठाकुर अब अपने अगले साउथ प्रोजक्ट में तेलुगु सिनेमा के सबसे यंगेस्ट स्टार, नानी के साथ अभिनय करती नजर आएंगी।

शौर्यव द्वारा निर्देशित फिल्म एक इमोशनल फैमिली ड्रामा है। फिल्म की शूटिंग आज सुबह हैदराबाद में अपने मुहूर्त शॉट के साथ शुरू हो गई है। कलाकारों और क्रू मेंबर्स सभी तस्वीरों में मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। मृणाल, हैदराबाद और मुंबई के बीच अपने रोल की तैयारी के रूप में वर्कशॉप का हिस्सा बनने के लिएं सफर कर रही है।

मृणाल ठाकुर ने इस दौरान बताया- 'मैं निश्चित रूप से इस प्रोजैक्ट का हिस्सा बनकर उत्साहित हूं। यह वास्तव में दिल को छू लेने वाली कहानी है और प्रोजेक्ट का समर्थन करने वाली टीम बेहद प्रतिभाशाली है। मैं नानी के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं। यह एक दिलचस्प मोड़ है, जिसे देखते हुए मैंने पिछले साल जर्सी का रीमेक किया था, जिसमें मूल रूप से नानी ने अभिनय किया था।'

मृणाल के वर्क फ्रंट की बात करें तो इस समय उनके पास कई फिल्मों के प्रोजेक्ट्स हैं। जल्द ही वह अक्षय कुमार और इमराम हाशमी के साथ फिल्म 'सेल्फी' में नजर आने वाली हैं। इसके बाद उन्हें 'पूजा मेरी जान', 'पीपा', 'आंख मिचोली', 'गुमराह' और 'नानी 30' टाइटल से बनने वाली फिल्मों में भी देखा जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited