मृणाल ठाकुर ने शुरू की मचअवेटेड तेलुगु फिल्म की शूटिंग, साउथ स्टार नानी की बनीं हीरोइन

Mrunal Thakur shooting Telugu film with South Star Nani: फिल्म की शूटिंग आज सुबह हैदराबाद में अपने मुहूर्त शॉट के साथ शुरू हो गई है। फिलहाल मृणाल ठाकुर, हैदराबाद और मुंबई के बीच अपने रोल की तैयारी के रूप में वर्कशॉप का हिस्सा बनने के लिएं सफर कर रही है।

Mrunal Thakur Film

Nani and Mrunal Thakur shooting Telugu film: मृणाल ठाकुर कम वक्त में एक बड़ा नाम बन गई हैं। उनकी फिल्मों को दर्शकों ने हाथों हाथ लिया है। साथ ही अपने साउथ डेब्यू सीता रामम की अविश्वसनीय सफलता के बाद को उनकी पॉपुलैरिटी रीजनल सिनेमा में भी बड़ गई है। सीता रामम 2022 की सबसे ज्यादा समीक्षकों द्वारा सराही गई तेलुगु फिल्मों में से एक है। मृणाल ठाकुर अब अपने अगले साउथ प्रोजक्ट में तेलुगु सिनेमा के सबसे यंगेस्ट स्टार, नानी के साथ अभिनय करती नजर आएंगी।

संबंधित खबरें

शौर्यव द्वारा निर्देशित फिल्म एक इमोशनल फैमिली ड्रामा है। फिल्म की शूटिंग आज सुबह हैदराबाद में अपने मुहूर्त शॉट के साथ शुरू हो गई है। कलाकारों और क्रू मेंबर्स सभी तस्वीरों में मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। मृणाल, हैदराबाद और मुंबई के बीच अपने रोल की तैयारी के रूप में वर्कशॉप का हिस्सा बनने के लिएं सफर कर रही है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed