MUFASA THE LION KING: शाहरुख-आर्यन की उंगली थामकर डेब्यू करेंगे अबराम, आवाज सुनकर बोलेंगे 'ये तो सुपरस्टार...'

Mufasa-The Lion King Trailer: शाहरुख खान ने अपनी आगामी फिल्म ' 'मुफासा: द लायन किंग' का ट्रेलर जारी करते हुए लिखा है । किंग खान इज बैक विद मुफासा, अब्राहम और आर्यन खान के साथ। फिल्म 20 दिसम्बर 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। पढ़ें सारी जानकारी

Mufasa-The Lion King Trailer  Srk-abrham-aryan voice in movie

Mufasa-The Lion King Trailer Srk-abrham-aryan voice in movie

Mufasa-The Lion King Trailer : बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ( Shahrukh Khan) अपने दोनों बेटों अब्राहम( Abraham khan) और आर्यन ( Aryan Khan) के साथ एंट्री लेने के लिए तैयार है। वह जल्द ही डिज्नी की अपकमिंग फैमिली ड्रामा फिल्म 'मुफासा: द लायन किंग' के हिंदी संस्करण में मुख्य किरदारों को आवाज देने के लिए तैयार हैं। इसका ट्रेलर किंग खान ने अपने सोशल मीडिया पर साझा किया है जिसमें किंग खान की खूंखार आवाज सुनाई दे रही है। इसे पोस्ट करते हुए शाहरुख खान ने लिखा है कि किंग इस बैक
शाहरुख खान ने अपनी आगामी फिल्म ' 'मुफासा: द लायन किंग' का ट्रेलर जारी करते हुए लिखा है । किंग खान इस बैक विद मुफासा, अब्राहम और आर्यन खान के साथ। फिल्म 20 दिसम्बर 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। यह फिल्म जंगल के महान राजा मुफासा की उत्पत्ति पर आधारित है, जिसमें शाहरुख खान ने मेन किरदार मुफासा को अपनी आवाज दी है। आर्यन खान ने सिम्बा को आवाज दी है, जबकि अबराम खान ने युवा मुफासा की भूमिका निभाई है। यह पहली बार नहीं है जब अभिनेता ने मुफासा को आवाज दी है। शाहरुख खान और आर्यन खान ने पहले भी मुफासा और सिम्बा को आवाज दे चुके हैं, जिससे इन पात्रों में उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।अब शाहरुख और आर्यन के साथ छोटे किंग अब्राहम भी तैयार हैं जिसे सुनने के लिए फैंस और भी ज्यादा उत्साहित हैं।
इस प्रोजेक्ट पर बात करते हुए, शाहरुख खान ने कहा था कि , "मुफासा की विरासत बेमिसाल है। एक पिता के रूप में, मैं इस चरित्र और उसकी यात्रा से गहराई से जुड़ता हूं। यह सहयोग विशेष रूप से खास है क्योंकि मुझे अपने बेटों आर्यन और अबराम के साथ इस अनुभव को साझा करने का मौका मिला है। मुफासा के चरित्र को फिर से निभाना एक असाधारण अनुभव रहा है।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited