Shaktimaan बनकर बुरी शक्तियों से दो-दो हाथ करेंगे Pushpa? मुकेश खन्ना ने दिया ऑफर
Mukesh Khanna on Pushpa 2: साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 हाल ही में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है। इस मूवी को नॉर्थ से लेकर साउथ बेल्ट तक के लोग दिल खोलकर प्यार दे रहे हैं। इस बीच बॉलीवुड और टीवी के दिग्गज एक्टर मुकेश खन्ना ने अल्लू अर्जुन की मूवी की जमकर तारीफ की है। वहीं उन्होंने शक्तिमान को लेकर भी अपडेट किया है।
Untitled design (49)
Mukesh Khanna Praises Allu Arjun: 5 दिसंबर 2024 को बड़े पर्दे पर अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 रिलीज हुई। इसके बाद से ही सभी लोग बस पुष्पा पुष्पा ही कर रहे हैं। केवल इंडिया में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में पुष्पा 2 का डंका बज रहा है। बॉक्स ऑफिस पर इस मूवी ने चंद दिनों में ही सारे पुराने रिकॉर्ड्स तोड़ डाले हैं। बॉलीवुड के तमाम सितारे भी अल्लू अर्जुन की इस मूवी के दीवाने हो गए हैं। इस बीच बॉलीवुड और टीवी के दिग्गज कलाकार मुकेश खन्ना ने इस मूवी पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। साथ ही उन्होंने बताया है कि शक्तिमान के लिए कौन सा एक्टर परफेक्ट है।
मुकेश खन्ना ने की दिल खोलकर तारीफ
बॉलीवुड एक्टर मुकेश खन्ना ने अपने यूट्यूब चैनल पर अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 का रिव्यू किया है। मुकेश खन्ना ने अल्लू अर्जुन की पहली फिल्म पुष्पा 2 देखी है। पहली बार में ही वो अल्लू के फैन बन गए। उन्होंने पुष्पा 2 को 10 में से 9 नंबर दिए हैं। वीडियो में मुकेश खन्ना ने बताया कि मूवी को बनाने के लिए मेकर्स ने मोटी रकम खर्च की है। हालांकि पैसे सही तरीके से लगाए गए है जिस वजह से फिल्म बेहतरीन लग रही है। मूवी के हर एक सीन में कुछ न कुछ नया देखने को मिल रहा है। एक्शन सीन्स में तो अल्लू अर्जुन ने अपनी जान लगा दी है। इसके अलावा भी मुकेश ने पुष्पा 2 को लेकर कई बातें कही है।
यहां देखें वीडियो:
शक्तिमान के परफेक्ट हैं मुकेश खन्ना
बताते चलें कि काफी दिनों से फिल्म शक्तिमान की चर्चा हो रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि रणवीर सिंह इस मूवी में नजर आ सकते हैं। हालांकि मुकेश खन्ना ने साफ कर दिया था कि रणवीर इस रोल के लिए परफेक्ट नहीं है। वहीं उन्होंने अब अल्लू अर्जुन को लेकर बड़ा दावा कर दिया है। अपने वीडियो में मुकेश खन्ना ने बताया है कि शक्तिमान के लिए अल्लू बेस्ट है। वो इस किरदार को बखूबी निभा सकते हैं। पुष्पा 2 को देखने के बाद मुकेश खन्ना को अल्लू पर पूरा भरोसा हो गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं कुमार सरस टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी एडिटर जून 2024 में जुड़ा हूं । इससे पहले मैं बॉलीवुड लाइफ हिंदी में बतौर सब एडिटर क...और देखें
जावेद अख्तर के जन्मदिन पर बैठी संगीत की महफ़िल, आमिर खान और फरहान अख्तर ने गाया 'दिल चाहता है'
उर्वशी रौतेला ने डिलीट की सैफ अली खान से मांगी हुई माफी, पेड पीआर पर अचानक भड़की एक्ट्रेस
सैफ अली खान पर एक के बाद एक वार करता चला गया हमलावर, डर के मारे जेह को लेकर करिश्मा के घर चली गई करीना कपूर
Tanu Weds Manu 3 को लेकर R Madhavan ने दिया शॉकिंग रिएक्शन, बोले- 'शायद मुझे नहीं लेना होगा...'
Game Changer Box Office Collection: 8वें दिन पानी मांग गई राम चरण की फिल्म, 3 करोड़ से कम किया कलेक्शन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited