Munjya के डायरेक्टर आदित्य सरपोतदार ने बॉलीवुड पर कसा तंज, बोले- अपना कोई आइडिया ही नहीं है

अभय वर्मा (Abhay Verma) और शरवरी वाघ (Sharvari Wagh) की फिल्म 'मुंजा' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म निर्देशक आदित्य सरपोतदार ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बॉलीवुड को लेकर कटाक्ष किया है। निर्देशक ने कहा कि बॉलीवुड के पास अपना कोई आइडिया नहीं है।

aditya sarapotdar (creditpic: instagram)

अभय वर्मा (Abhay Verma) और शरवरी वाघ (Sharvari Wagh) की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'मुंजा' (Munjya) ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स का भरपूर प्यार मिला है। फिल्म का निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने किया है। फिल्म का बजट महज 30 करोड़ था और बॉक्स ऑफिस पर मुंजा ने 100 करोड़ का बिजनेस किया है। फिल्म को दिनेश विजान ने प्रोड्यूस किया है। निर्देशक से पूछा गया कि उनके लिए इस तरह का आइडिया क्रिएट करना कितना मुश्किल था। बॉलीवुड में इन दिनों ओरिजनल से ज्यादा रीमेक के आइडिया चलते हैं। इस पर आपका क्या कहना है।
बॉलीवुड पर आदित्य सरोपतदार ने किया कटाक्ष
निर्देशक ने कहा मेरे लिए गोलम और मुंजा दोनों एक जैसे ही कैरेक्टर है। मैंने मुंजा के कैरेक्टर को सोचा था तो एक बच्चे की तरह सोचा था जिसमें मासूमियत है। उसमें बड़ों जैसा दिमाग नहीं है। मुझे लगता है कि इसी बात से लोगों से खुद को कनेक्ट किया है। यही वजह से लोगों को मुंजा इतनी पसंद आई है। निर्देशक ने कहा कि मराठी, साउथ और बाकी भाषाओं में फिल्में लोगों को ज्यादा इसलिए पसंद आती है क्योंकि उनका ओरिजनल आइडिया। वो लोग अपनी स्क्रिप्ट पर ज्यादा काम करते हैं। वहीं, बॉलीवुड का कोई अपना आइडिया नहीं है। बस दूसरे लोगों से ले रहे हैं।
निर्देशक से पूछा गया कि आप इन फिल्मों को एंटरटेनिंग रखने के साथ-साथ सोशल मैसेज भी देते हैं। आप ऐसा कैसे कर लेते हैं। आदित्य ने कहा, मुझे लगता है कि बतौर निर्देशक आपकी बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। आपकी फिल्म को हर उम्र के लोग देख रहे हैं इसलिए आपको अपनी फिल्मों को क्लीन रखना चाहिए। मुंजा के बाद आदित्य की हाल ही में फिल्म काकुड़ा रिलीज हुई है। काकुड़ा में रितेश देशमुख और सोनाक्षी सिन्हा मुख्य भूमिका में हैं।
End Of Feed