होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

ऋतिक रोशन की मम्मी ने नादानियां के चिथड़े उड़ाने में नहीं छोड़ी कोई कसर, इब्राहिम-खुशी के निकल पड़ेंगे आंसू

Nadaaniyan review by Hrithik's mother: बॉलीवुड निर्माता करण जौहर (Karaj Nohar) ने फिल्म नादानियां (Nadaaniyan) से सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के बेटे इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) को इंडस्ट्री में लॉन्च किया है। इस फिल्म को दर्शकों से बहुत अच्छा रिस्पांस नहीं मिला है, जिस कारण इसे फ्लॉप बताया जा रहा है। दर्शकों के साथ-साथ ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की मां पिंकी रोशन ने भी इसे बकवास करार दिया है।

Nadaaniyan Review by Hrithik Roshan MotherNadaaniyan Review by Hrithik Roshan MotherNadaaniyan Review by Hrithik Roshan Mother
Nadaaniyan Review by Hrithik Roshan Mother

Nadaaniyan review by Hrithik's mother: बॉलीवुड अभिनेता इब्राहिम अली खान और अदाकारा खुशी कपूर की हालिया रिलीज रॉम-कॉम को दर्शकों से काफी खराब रिव्यूज मिले हैं। फिल्म के रिव्यू इतने खराब हैं कि लोगों ने इसे स्टूडेंड ऑफ द ईयर की सस्ती कॉपी तक बता डाला है, जिसे बनाने में मेकर्स ने बिल्कुल दिमाग नहीं लगाया है। फिल्म नादानियां में दोनों कलाकारों की खराब एक्टिंग पर भी काफी चर्चा हो रही है, जिसके चलते इब्राहिम और खुशी को काफी ट्रोल किया जा रहा है। ऋतिक रोशन की मां पिंकी रोशन ने भी नादानियां को देख लिया है और उन्होंने एक लम्बे-चौड़े इंस्टाग्राम पोस्ट से मेकर्स को उनकी गलतियों का अहसास दिलाया है। पिंकी रोशन ने पोस्ट में लिखा है कि दर्शक इसे अपने रिस्क पर देखें।

ऋतिक रोशन की मां ने अपने पोस्ट में लिखा है, 'दो चीजें जो मुझे नादानियां का रिव्यू लिखने के काबिल नहीं बनाती हैं वो ये कि मैं 20 साल की नहीं हूं और दूसरी कि मेरे पास दिमाग है। मुझे इस बात की खुशी है कि हम धीरे-धीरे रोमांटिक ड्रामा की तरफ बढ़ रहे हैं लेकिन इस तरह की माइंडलैस फिल्में क्यों बना रहे हैं। नादानियां स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 की तरह शुरू होती है और सिर्फ अमीर लोगों की बात करती है। फिल्म देखकर लगता है कि अमीर लोग केवल सिंघानिया और ओबरॉय होते हैं और गरीबों के नाम के अंत में मेहता और वागले लगा होता है। अमीर लोगों के पास भले पैसा हो लेकिन गरीबों के पास खुशियां होती हैं। गरीब लोग नोएडा में रहते हैं लेकिन उनकी मां दिया मिर्जा जैसी खूबसूरत होती है। गरीब बच्चों के पापा डॉक्टर होते हैं और नोएडा में रहते हैं। मैं कहती हूं कि मुझे एक ऐसा डॉक्टर दिखाओ जो आज के वक्त में गरीब हो मैं नादानियां 2-3-4 बार देख सकती हूं।'

"नादानियां की सबसे अच्छी बात ये है कि ये असलियत से कोसों दूर रहती है, जैसे करण जौहर चीजकेक, फ्रेंच फ्राइज से दूर रहते हैं। मुझे इब्राहिम अली खान इसलिए पसंद आए क्योंकि वो सैफ की तरह दिखते हैं और उनकी आवाज संजय की तरह है। मैं करण से कहना चाहूंगी कि वो धर्मा प्रोडक्शन में यंग डायरेक्टर्स को हायर करें।" ऋतिक रोशन की मां पिंकी ने न केवल करण जौहर बल्कि अपकमिंग स्टारकिड्स की आंखें भी खोल दी हैं।

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज

Eid Wishes to Colleagues: दफ्तर के सहकर्मियों को देना चाहते हैं ईद की बधाई, तो सोशल मीडिया पर शेयर करें ये मुबारकबाद संदेश, यहां से डाउनलोड करें फोटोज

Gangaur Mehndi Design 2025: गोरे हाथों में सजाएं बन्ना-बन्नी तो मोर, कमल की ट्रेंडी मेहंदी, गणगौर के लिए सेलेक्ट करें, सिंपल, ईजी, लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन फोटो

Who Won Yesterday IPL Match (30 March 2025), RR vs CSK: कल का मैच कौन जीता? Rajasthan Royals vs Chennai Super Kings, राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मैच में राजस्थान ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स

मेरठ सांसद अरुण गोविल ने सौरभ हत्याकांड के आरोपी मुस्कान और साहिल को भेंट की 'रामायण'

Happy Gangaur 2025 Wishes in Hindi: इन चुनिंदा मैसेज, कोट्स के जरिए अपनों को दें गणगौर पूजा की शुभकामनाएं, भेजें ये संदेश, कोट्स