65 की उम्र में नफीसा अली ने बालों का हेयर कलर करवाया पिंक, एक्ट्रेस ने बताई इसके पीछे की मजेदार वजह
Nafisa Ali : दिग्गज अभिनेत्री नफीसा अली ने अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में पिंक हेयर कलर करवाया है। एक्ट्रेस का न्यू लुक फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। एक्ट्रेस की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
nafisa ali (Credit: Instagram)
- नफीसा अली ने पिंक हेयर कलर में लेटेस्ट फोटो शेयर की हैं
- फोटो में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं
- सोशल मीडिया पर यूजर्स उनके न्यू लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं
हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री नफीसा अली (
एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर न्यू लुक में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। एक्ट्रेस ने पिंक हेयर कलर करवाने का कारण भी बताया है। उन्होंने कहा मैंने अपने बच्चों और नाती- नातिन को सरप्राइज देने के लिए पिंक हेयर कलर करवाया है। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि पिंक मेरा फेवरेट कलर है।
नफीसा के पिंक बालों पर आया फैंस का दिल
नफीसा ने अपने पेट के साथ फोटो शेयर कर बताया कि वो डेली रूटीन चेकअप के लिए दिल्ली में हैं। पिंक हेयर कलर में नफीसा बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। नफीसा ने अपनी फोटो को शेयर करते हुए खुद को Nutty(क्रेजी) नानी बताया है। फैंस एक्ट्रेस के नए लुक को बेहद पसंद कर रहे हैं। नफीसा ने यंग लड़कियों की तरह बालों को अच्छी तरीके से कैरी किया है। नफीसा का न्यू हेयर कलर उन पर काफी जच रहा है। यूजर्स उनकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहे है। एक यूजर ने लिखा, आप बहुत खूबसूरत लग रही हैं। दूसरे यूजर ने लिखा, गॉर्जियस।
सूरज बड़जात्या की फिल्म में नजर आएंगी नफीसा
नफीसा आखिरी बार साहेब बीवी और गैंग्सटर 3 में नजर आई थी। एक्ट्रेस सूज बड़जात्या की फिल्म ऊंचाई में नजर आएंगी। इस फिल्म में नफीसा के साथ अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, परिणीति चोपड़ा, बोमन ईरानी, नीना गुप्ता मुख्य भूमिकाओं में हैं। नफीसा मेजर साब, बेवफा और यमला पगला दीवानी जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Bigg Boss 18: ग्रैंड फिनाले में विवियन और करण की दोस्ती में फिर फंसी शिल्पा शिरोडकर, राज माता बन बांटे 50-50 दिन
जावेद अख्तर के जन्मदिन पर बैठी संगीत की महफ़िल, आमिर खान और फरहान अख्तर ने गाया 'दिल चाहता है'
उर्वशी रौतेला ने डिलीट की सैफ अली खान से मांगी हुई माफी, पेड पीआर पर अचानक भड़की एक्ट्रेस
सैफ अली खान पर एक के बाद एक वार करता चला गया हमलावर, डर के मारे जेह को लेकर करिश्मा के घर चली गई करीना कपूर
Tanu Weds Manu 3 को लेकर R Madhavan ने दिया शॉकिंग रिएक्शन, बोले- 'शायद मुझे नहीं लेना होगा...'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited