Naga Chaitanya की नई फिल्म 'कस्टडी' के फर्स्ट लुक ने मचाया कोहराम, अभिनेता के फैन्स को मिला बर्थडे गिफ्ट
Naga Chaitanya's Custody First Look: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर नागा चैतन्य आज 36 के हो गए हैं। अभिनेता के जन्मदिन को ग्रैंड बनाने के लिए मेकर्स ने नागा चैतन्य की अपकमिंग फिल्म 'कस्टडी' का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है। इस फिल्म में नागा चैतन्य को पुलिस ऑफिसर के किरदार में देखा जाएगा।
Naga Chaitanya
Naga Chaitanya's Custody First Look: साउथ इंडस्ट्री के लोकप्रिय अभिनेता नागा चैतन्य 23 नवंबर के दिन अपना 36वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। अभिनेता के जन्मदिन के खास मौके पर मेकर्स ने नागा चैतन्य की अपकमिंग फिल्म 'कस्टडी' (Custody) का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है। इस फिल्म का निर्देशन साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने डायरेक्टर वेंकट प्रभु करने जा रहे हैं। फिल्म के पोस्टर में नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) के पुलिस ऑफिसर के किरदार में दिखाई देंगे। इस पोस्टर को देखने के बाद फैन्स के अंदर फिल्म को देखने का उत्साह और बढ़ गया है।
इस अपडेट को साझा करते हुए निर्माताओं ने ट्विटर पर लिखा, 'हमारी प्यारे नागा चैतन्य का बर्थडे सेलिब्रेशन चालू है!! ये रहा #NC22 का रैगिंग फर्स्ट लुक और टाइटल।' अनाउंसमेंट पोस्टर में नागा चैतन्य को पुलिस की वर्दी में दिखाया गया है और उनपर ओर कई बंदूकों का तानी हुई हैं। पोस्टर में लिखा गया है, 'आपको बदलना होगा, जो आप दुनिया में देखना चाहते हैं।' नागा चैतन्य के गले में रुद्राक्ष की माला भी देखी जा सकती है। पोस्टर देखने के बाद ऐसा गलत लग रहा है, जैसे नागा कुछ गलत करने की कोशिश कर रहे हैं और उसके साथी पुलिसकर्मियों ने उन्हें ऐसा करने से रोका है।
नागा चैतन्य के साथ इस फिल्म में कृति शेट्टी नजर आएंगी। कृति की नागा के साथ दूसरी फिल्म है। इससे पहले दोनों को एक साथ 'बंगराजू' फिल्म में देखा गया था, जो 2021 में रिलीज हुई थी। नागा चैतन्य की 'कस्टडी' के जरिए बतौर डायरेक्टर वेंकट अपना तेलुगु डेब्यू भी कर रहे हैं। नागा चैतन्य की फिल्म 'कस्टडी' को श्रीनिवास चित्तुरी प्रोड्यूस कर रहे हैं। 'कस्टडी' से पहले नागा चैतन्य को आखिरी बार आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में देखा गया था। इस फिल्म से नागा चैतन्य ने बॉलीवुड डेब्यू किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Lalit Kumar author
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIO...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited