नागा शौर्य ने की बेंगलुरु की बिजनेसवुमन अनुषा शेट्टी से शादी, हैदराबाद में हुई ग्रैंड वेडिंग की देखें तस्वीरें

Naga Shaurya and Anusha Shetty Wedding Photos: नागा शौर्या और अनुषा शेट्टी की शादी की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। इसमें फिल्म स्टार रस्मों को निभाते हुए दिख रहे हैं।

Naga Shaurya and Anusha Shetty

Naga Shaurya and Anusha Shetty Wedding Photos: साउथ एक्टर नागा शौर्य ने शादी कर ली है। 20 नवंबर को एक भव्य समारोह में बेंगलुरु की बिजनेसवुमन अनुषा शेट्टी के साथ नागा शौर्य शादी के बंधन में बंधे। बेंगलुरु में हुए इस वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। पारंपरिक कपड़ों में कपल एक साथ बेहद खूबसूरत लग रहा है।

नागा शौर्य ने पूरे रीति-रिवाज के साथ अपनी पत्नी अनुषा शेट्टी के गले में वरमाला पहनाई। इन दोनों की शादी की तस्वीरें और वीडियोज अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगे हैं। जिसमें दोनों सितारे पारंपरिक दूल्हा-दुल्हन के लिबास में एक दूसरे के साथ में हुईं। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे फोटोज और वीडियोज में फिल्म स्टार नागा शौर्या और अनुषा शेट्टी शादी की रस्मों को निभाते हुए दिख रहे हैं।

इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियोज में नवविवाहित कपल एक साथ अपने जीवन के नए चरण में प्रवेश करते हुए नजर आ रहे हैं। कर्नाटक में 19 नवंबर को मेहंदी और कॉकटेल पार्टी सहित शादी से पहले के कार्यक्रम हुए थे। शादी में उनके परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों सहित हर कोई इस जोड़े को आशीर्वाद देने के लिए वहां मौजूद था।

End Of Feed