Shah Rukh Khan की Jawan को नाना पाटेकर ने बताया वाहियात, कहा- 'सिर्फ मर्डर और वायलेंस को बढ़ावा देती है..'

Nana Patekar on Jawan: बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर (Nana Patekar) ने शाहरुख खान की फिल्म जवान (Jawan) को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने न सिर्फ फिल्म को वाहियाद बताया है बल्कि इसे हिंसा और मर्डर भड़काने वाला भी करार दिया है। आइए नाना पाटेकर के बयान पर एक नजर डालते हैं।

Nana Patekar on jawan

Nana Patekar on Jawan: बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर (Nana Patekar) इन दिनों अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसी के साथ ही एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म द वैक्सीन वॉर (The Vaccine War) में भी नजर आने वाले हैं। विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी ये फिल्म 28 सितंबर 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च से लेकर प्रमोशनल इवेंट में नाना पाटेकर के बयान, वायरल हो रहे हैं। अब उन्होंने शाहरुख खान की हालिया रिलीज फिल्म जवान को लेकर अपनी राय रखी है। नाना पाटेकर ने जवान को न सिर्फ एक वाहियाद फिल्म बताया, बल्कि मूवी पर मर्डर और हिंसा भड़काने के भी आरोप लगाए हैं। एक्टर का गुस्सा अचानक शाहरुख खान की मूवी पर फूट गया है। आइए टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

नाना पाटेकर ने जवान को बताया वाहियात फिल्म

End Of Feed