Gadar 2 में हुई नाना पाटेकर की एंट्री, सनी पाजी की फिल्म में निभाएंगे स्पेशल रोल, खुशी से झूम उठे फैंस

Nana Patekar Entry in Gadar 2: बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर की गदर 2 में एंट्री हो गई है। सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर गदर 2 (Gadar 2) में नाना पाटेकर एक स्पेशल रोल निभा रहे हैं। वह ओम पुरी की कमी पूरे करते नजर आएंगे। आइए इस अपडेट पर एक नजर डालते हैं।

Nana patekar in Gadar 2

Nana Patekar in Gadar 2: बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर (Nana Patekar) की गदर 2 में एंट्री हो गई है। सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर गदर 2 (Gadar 2) में नाना पाटेकर एक स्पेशल रोल निभा रहे हैं। वह ओम पुरी की कमी पूरे करते नजर आएंगे। सनी पाजी की मूवी में नाना पाटेकर की एंट्री से फैंस काफी खुश हो गए हैं। हालांकि नाना पाटेकर इस फिल्म में एक्टिंग करते नहीं बल्कि अपनी आवाज से ही जलना बिखेरने वाले हैं। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की एक रिपोर्ट के अनुसार नाना पाटेकर इस फिल्म में अपना वोइस ओवर देने वाले हैं। फिल्म का इंट्रोडक्शन नाना पाटेकर की ही आवाज में होगा। फिल्म गदर में ओम पुरी ने अपनी आवाज दी थी। हालांकि उनकी डेथ के बाद अब नाना पाटेकर उन्हें रिप्लेस करने वाले हैं। आइए इस पूरी रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें- Gadar-2 के प्रड्यूसर पर Ameesha Patel के आरोपः बोलीं- बकाया न मिला, बिलों के पेमेंट भी लटके

संबंधित खबरें

गदर 2 में सुनाई देगी नाना पाटेकर की आवाज

संबंधित खबरें
End Of Feed