Nana Patekar ने फैन के साथ की बदसलूकी पर दी अपनी सफाई, कहा 'हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं'....
Nana Patekar Apologize: हाल ही में बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर जो फैन को थप्पड़ मारने पर आलोचनों का सामना कर रहे हैं, उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर इस हरकत के लिए माफी मांगी और अपनी सफाई भी पेश की।
Nana Patekar gave his clarification on the misbehavior with the fan
Nana Patekar Apologize: बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर नाना पाटेकर को सिनेमाघर के दिग्गज कलाकारों में से माना जाता है। अक्सर वो अपनी पर्सनल के साथ-साथ प्रोफेशनल लाइफ को लेकर भी चर्चा का विषय बने रहते हैं। ऐसे में कल से एक्टर से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक फैन को थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के बाद एक्टर को खूब आलोचनाओं के सामना करना पड़ रहा है। अब कुछ ही देर पहले एक्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस वीडियो पर अपनी सफाई दी है।संबंधित खबरें
वीडियो में नाना पाटेकर (Nana Patekar) कहते हैं कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो का कई लोगों ने गलत मतलब निकाला है। असल में जो हुआ वह मेरी आने वाली फिल्म 'जर्नी' के एक शॉट की रिहर्सल के दौरान हुई गलतफहमी थी। आगे एक्टर कहते हैं की मैंने देखा कि थप्पड़ मारने वाला वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। लेकिन जो आपने देखा वो सच्चाई नहीं है, वह हमारी फिल्म का सीक्वेंस है, जिसमें एक शख्स बार-बार आकर मुझे टीज करेगा और अंत में मैं उसे थप्पड़ मार दूंगा। लेकिन हमारी टीम के उस शख्स की वजह वो बच्चा अचानक से बीच में आकर सेल्फी लेने लगा और मुझे लगा कि वो मेरा टीम का बंदा है और मैंने सीन से अनुसार काम करते हुए थप्पड़ मारा।संबंधित खबरें
मैं इस मामले को लेकर हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं। हमने कभी ऐसा किसी के साथ नहीं किया, जो कुछ भी हुआ वो अनजाने में और गलती में हुआ है।'' जिसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर अब खूब वायरल हो रहा है। वीडियो पर कमेंट करते एक यूजर लिखता है की नाना पाटेकर साहब ये थप्पड़ उस बेचारे लड़के पर नहीं आने वाली फिल्म जर्नी पर मारा है - फ़िल्म फ्लॉप होगी।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
खुशबू डोगरा author
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबर...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited