नरगिस दत्त और पिता राज कपूर के अफेयर पर ऋषि कपूर ने दिया था चौंकाने वाला बयान, बोले थे 'जब दो लोग साथ में फिल्में...'

बॉलीवुड अदाकारा नरगिस दत्त और एक्टर राज कपूर एक वक्त काफी करीब थे। उस वक्त की खबरों की मानें तो राज कपूर और नरगिस दत्त एक-दूसरे को काफी पसंद करते थे लेकिन इनका रिश्ता कुछ कारणों के चलते शादी के मंडप तक न पहुंच पाया। कुछ सालों पहले ऋषि कपूर ने राज-नगरिस के रिश्ते पर बात की थी और कहा था कि जब दो एक्टर्स साथ में काम करते हैं तो दोस्ती बढ़ना लाजमी है।

Rishi Kapoor on Raj Kapoor-Nargis Dutt affair

Rishi Kapoor on Raj Kapoor-Nargis Dutt affair

अदाकारा नरगिस दत्त बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की पहली सुपरस्टार अदाकाराओं में से एक थीं, जिनकी फिल्में दर्शकों के बीच काफी पसंद की जाती थीं। नरगिस दत्त ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी थीं, जिनमें से ज्यादातर फिल्में राज कपूर के साथ थीं। ऐसा बताया जाता है कि नरगिस दत्त ने राज कपूर को उनका स्टूडियो सेटअप करने में भी मदद की थी क्योंकि वो उनसे प्यार करती थीं। नरगिस दत्त और राज कपूर के बीच दोस्ती तब प्यार में बदली जब ये साथ में काम किया करते थे। हालांकि ये प्यार शादी के मंडप तक इसलिए नहीं पहुंच पाया क्योंकि राज कपूर पहले से ही शादीशुदा थे। नरगिस दत्त ने इस सच्चाई को एक वक्त के बाद एक्सेप्ट कर लिया और फिर जिंदगी में आगे बढ़ गईं और सुनील दत्त से शादी कर ली।

सुनील दत्त से शादी करने के बाद नरगिस दत्त ने कभी भी राज कपूर के साथ फिल्मों में काम नहीं किया। हालांकि वो कपूर परिवार के फंक्शन्स में शामिल होती रही और दोनों परिवारों के बीच हमेशा अच्छे रिश्ते रहे। कुछ सालों पहले ऋषि कपूर ने नरगिस दत्त और पिता राज कपूर के अफेयर के बारे में बात की और कहा कि जब दो कलाकार कई फिल्मों में साथ काम करते हैं तो उनके बीच अट्रैक्शन हो जाता है।

ऋषि कपूर के अनुसा, 'जब दो कलाकार कई फिल्मों में साथ काम करते हैं तो काफी वक्त साथ बिताते हैं। ऐसे में दोनों के बीच अट्रैक्शन होना लाजमी है। कपूर परिवार नरगिस जी की बहुत इज्जत करता है और दत्त परिवार मेरे पिता का काफी सम्मान करता है। उन दोनों की दोस्त अब गुजरे जमाने की बात हो चुकी है और हम इस पर बात नहीं करते हैं। हम दोनों परिवारों में अच्छे रिश्ते हैं और हम यही याद रखते हैं।'

ऋषि कपूर के बेटे रणबीर कपूर ने कुछ सालों पहले संजू नाम की फिल्म की थी, जो संजय दत्त के ऊपर आधारित थी। दर्शकों को ये मूवी काफी पसंद आई थी। राज कपूर और नरगिस दत्त के दौर से चलता आ रहा इन दोनों परिवारों का रिश्ता संजू फिल्म के बाद और भी पक्का हो गया। वैसे आपको राज कपूर और नरगिस दत्त की कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद है, हमें कमेंट में जरूर बताएं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Rahul Sharma author

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited