दो साल तक इस कारण डिप्रेशन में थीं नरगिस फाखरी, एक्ट्रेस ने खोले बॉलीवुड के डर्टी सीक्रेट्स

Nargis Fakhri on Bollywood: रॉकस्टार, मद्रास कैफे की एक्ट्रेस नरगिस फाखरी ने बॉलीवुड से जुड़े कई राज का खुलासा किया। नरगिस के मुताबिक वह डिप्रेशन में थीं, जिस कारण उन्होंने काम से ब्रेक लिया था। नरगिस आखिरी बार साल 2020 में संजय दत्त की फिल्म टोरबाज में नजर आई थीं।

Nargis Fakhri

मुख्य बातें
  • नरगिस फाखरी पिछले दो साल से बॉलीवुड से दूर हैं।
  • नरगिस फाखरी ने बताया कि वह डिप्रेशन में थीं।
  • नरगिस फाखरी के मुताबिक उन्हें पैंतरेबाजी नहीं आती थी।

Nargis Fakhri on Bollywood: रॉकस्टार, मद्रास कैफे, हाउसफुल 3 मैं तेरा हीरो जैसी फिल्मों की एक्ट्रेस नरगिस फाखरी (Nargis Fakhri) पिछले काफी वक्त से फिल्मों से दूर हैं। अब नरगिस ने बॉलीवुड से जुड़े कई डार्क सीक्रेट्स का पर्दाफाश किया है। नरगिस फाखरी ने बताया कि वह एक वक्त डिप्रेशन में चली गई थीं। एक्ट्रेस के मुताबिक उन्हें पैंतरेबाजी नहीं आती थी, इस कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। नरगिस कहती हैं कि वह रोजाना आठ-आठ घंटे काम किया करती थीं।

संबंधित खबरें

एक इंटरव्यू में नरगिस फाखरी ने कहा, 'मैं आठ साल तक रोजाना आठ घंटे तक काम किया करती थीं। मेरी अपने परिवार से बहुत मुश्किल से मुलाकात हो पाती थी। तनाव के कारण मैं अस्वस्थय महसूस कर रही थीं। नतीजा हुआ कि मैं हेल्थ से संबंधित परेशानियों से जूझने लगी थी। मैं डिप्रेशन में थीं? आज आप इस शब्द का इस्तेमाल कर सकते हैं। मैं परिस्थितियों से नाखुश थीं। मैं लगातार खुद से सवाल कर रही थीं। मैं बॉलीवुड में क्या कर रही थीं? अपनी सेहत के कारण मैंने दो साल की छुट्टी ले ली थी।'

संबंधित खबरें

कहा गया था इमैच्योर

नरगिस फाखरी आगे कहती हैं, 'मुझे नहीं पता था कि नए कल्चर में कैसे पैंतरेबाजी होती थी। मैं अपनी भावनाओं को लेकर बेहद ईमानदार थे ये अच्छी बात नहीं है। आपको उन लोगों से भी बात करना होती है, जिनके साथ आप सहज नहीं हैं। मैं गेम फेस नहीं कर सकता था। इस कारण लोग मुझे इमैच्योर कहा जाता था। मुझे अब पता चला कि तीन फेस होते हैं। पहला बिजनेस, दूसरा क्रिएटिव और तीसरा एक व्यक्तिगत चेहरा।' नरगिस के मुताबिक वह अमेरिका में विपासना मेडिटेशन सेंटर में रही हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed