हिंदी सिनेमा पर Naseeruddin Shah का फूटा गुस्सा, बोले 'मैंने फिल्में देखना ही बंद कर दिया...'
Naseeruddin Shah Upset with Hindi cinema: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) हाल ही में एक इवेंट में शामिल हुए थे। इस दौरान होने हिंदी सिनेमा की प्रति निराशा जाहिर की और बताया कि अब उन्होंने हिंदी फिल्में देखना ही बंद कर दिया है। आइए जानें उन्होंने ऐसा क्यों कहा?
नसीरुद्दीन शाह ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि उन्होंने अब हिंदी फिल्मों को देखना ही बंद कर दिया है। दिग्गज अभिनेता ने कहा कि अब जो फिल्में बन रही हैं वो उन्हें कुछ खास पसंद नहीं है और कैसे लोग 100 साल पुराने हिंदी सिनेमा होने पर गर्व करते हैं। उन्होंने हिंदी सिनेमा में कंटेंट की कमी पर भी सवाल उठाए। लोग एक ही तरह फिल्में देख-देखकर बोर हो गए हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो नसीरुद्दीन शाह को जल्द ही सीरीज 'शोटाइम' में देखा जाएगा, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में इमरान हाशमी और मौनी रॉय सहित कई एक्टर्स अहम भूमिकाओं में हैं। इसके अलावा नसीरुद्दीन को बीते कुछ महीनों में 'कुत्ते' और 'ताज: डिवाइडेड बाय ब्लड' जैसी कई फिल्मों में देखा गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIO...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited