The Kerala Story को बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने बताया प्रोपेगेंडा, कहा- 'हिटलर जैसा भारत बन रहा है..'

Naseeruddin Shah on The Kerala Story: ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म बीते कई दिनों से लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। अब बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने फिल्म को लेकर बड़ा बयान दिया है। एक्टर ने ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म को प्रोपेगेंडा का शिकार बताया है। इसके साथ ही उन्होंने आज के भारत की तुलना हिटलर के समय के जर्मनी से कर दी है।

Naseeruddin Shah on The Kerala Story

Naseeruddin Shah on The Kerala Story

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
मुख्य बातें
  • नसीरुद्दीन शाह ने द केरला स्टोरी को बताया प्रोपेगेंडा।
  • एक्टर ने आज के भारत की तुलना हिटलर से कर दी है।
  • सोशल मीडिया पर एक्टर को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।
Naseeruddin Shah on The Kerala Story: ‘द केरला स्टोरी’ (The Kerala Story) फिल्म बीते कई दिनों से लगातार सुर्खियों में बनी हुई है, फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही इसको लेकर विवाद खड़ा हो गया था। देशभर के कई राज्यों में फिल्म को बैन तक का सामना करना पड़ा है। बावजूद इसके फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया है। फिल्म ने देशभर में 200 करोड़ से भी ज्यादा का बिजनेस कर सभी को हैरान कर दिया है। बावजूद इसके खुद इंडस्ट्री के कई कलाकारों ने फिल्म को प्रोपेगेंडा करार देकर इसका विरोध किया है। अब इस लिस्ट में बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकार नसीरुद्दीन शाह का नाम भी जुड़ गया है। उन्होंने आज के भारत की तुलना हिटलर के जर्मनी से कर दी है।

‘मेरा फिल्म देखने का कोई इरादा नहीं’

फिल्म द केरला स्टोरी के बारे में बात करते हुए नसीरुद्दीन शान ने एक न्यूज पोर्टल को बताया कि उनका फिल्म देखने का कोई इरादा नहीं है, जितना कुछ उन्होंने मूवी के बारे में सुना या देखा है, उससे साफ हो गया है कि फिल्म एक प्रोपेगेंडा मात्र है जिसका रियल लाइफ से कोई लेना-देना नहीं हैं। इसी वजह से नसीरुद्दीन साफ ने फिल्म देखने तक से साफ इनकार कर दिया है। सिर्फ इतना ही नहीं एक्टर ने आज के भारत की तुलना हिटलर के जर्मनी से भी कर दी है। जिसके बाद फैंस का गुस्सा उनपर फूट रहा है।

‘ये बिलकुल हिटलर के समय वाली स्थिति है’

फिल्म द केरला स्टोरी की बात करने के बाद, नसीरुद्दीन शाह ने कहा कि आज के भारत की स्थिति हिटलर के समय के जर्मनी की स्थिति की तरह हो गई है, उस समय वहां के फिल्ममेकर हिटलर को खुश करने के लिए प्रोपेगेंडा वाली फिल्में बनाते थे, जहा हिटलर को सही दिखाया जाता था। जिसके बाद कई फिल्मकार जर्मनी छोड़कर हॉलीवुड चले गए थे। अब भारत में भी यही स्थिति पैदा हो गई है। बता दें कि नसीरुद्दीन शाह से पहले सुपरस्टार कमल हासन भी द केरला स्टोरी का विरोध कर चुके हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited