तलाक के बाद भी हार्दिक पांड्या को परिवार का हिस्सा मानती हैं नताशा स्टेनकोविक, कहा- 'हम बेटे अगस्त्या को साथ में...'

Hardik Pandya and Natasha Stankovic: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की एक्स पत्नी और मॉडल नताशा स्टेनकोविक सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में रहती हैं। हार्दिक संग तलाक के बाद से ही उन्हें काफी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ रहा है। यहां अब उन्होंने तलाक के बाद हार्दिक संग रिश्तों पर बात की है।

Natasha Stankovic and Hardik Pandya Divorce

Natasha Stankovic and Hardik Pandya Divorce

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Hardik Pandya and Natasha Stankovic: क्रिकेटर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) से अलग होने वाली नताशा स्टेनकोविक (Natasha Stankovic) ने हाल ही में अपने बेटे अगस्त्य (Agastya) की को-पैरेंटिंग करने को लेकर बात की है। नताशा से कहा कि अलग होने के बावजूद उनका बेटा उन्हें और हार्दिक के साथ एक फैमिली के तौर पर जोड़े रखता है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वह सोशल मीडिया पर हो रही लोगों की बातों और गॉसिप या फिर ट्रोलिंग से परेशान नहीं होती हैं, वह इससे खुद को दूर ही रखती हैं और अपने बेटे की भलाई और जीवन में अपने नए चैप्टर को लेकर ही सीरियल हैं। वहीं इसपर काम भी कर रही हैं। यह भी पढ़ें- Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection 1 Week: कार्तिक आर्यन स्टारर ने दर्ज कराई 11% की गिरावट, सिंगल डिजिट में रही कमाई

नताशा स्टैनकोविक ने हाल ही में हार्दिक पंड्या से अलग होने के बाद सर्बिया में जिंदगी बिताने को लेकर भी बात की है। ईटाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में, उन्होंने बताया कि वह सर्बिया में शिफ्ट नहीं हो रही हैं, इसकी वजह उनका बेटा अगस्त्या है। जो भारत में स्कूल जाता है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि अलग होने के बावजूद, वह और हार्दिक एक परिवार बने हुए हैं, जो उनके बच्चे की वजह से हो सका है।

एक्ट्रेस ने कहा, 'आखिरकार हम परिवार हैं। हम (हार्दिक और मैं) अभी भी परिवार हैं। हमारा एक बच्चा है, और दिन के अंत में बच्चा हमेशा हमारे लिए परिवार बन जाएगा। मैंने ऐसा नहीं किया है।' वैसे भी ऐसा किया क्योंकि अगस्त्य को माता-पिता दोनों के साथ रहना है।' इसके साथ ही नताशा ने कहा कि जब वह सर्बिया जाती है, तो वह अगस्त्या के बारे में ही सोचती रहती हैं। इसी के साथ ही नताशा ने कहा, 'लोगों की सोच मुझ पर असर नहीं डालतीं। मैं खुद के साथ शांति में हूं। मेरे बारे में लोगों की अलग अलग सोच है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited