National Cinema Day 2023: 'जवान'-'मिशन रानीगंज' के छक्के छुड़ा रही है 'फुकरे 3', 99 की टिकट से हुई चांदी-चांदी
National Cinema Day Advance Booking Report: आज 13 अक्टूबर को नेशनल सिनेमा डे मनाया जा रहा है, जिसके चले आज हर जगह 99 रूपए की टिकट मिलेगी। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए फुकरे 3, मिशन रानीगंज और जवान की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट के हाल।
National Cinema Day Advance Booking Report
National Cinema Day Advance Booking Report: आज 13 अक्टूबर को पूरे भारत देश में नैशनल सिनेमा डे 2023 मनाया जा रहा है। इस अवसर पर हर थिएटर पर मात्र 99 रुपये में फिल्में दिखाई जाएगी। ऐसे में एडवांस बुकिंग में फिल्म के मेकर्स छप्परफाड़ कमाई कर रहे हैं। कई फिल्म का कमाई करने का मौका आज मिल रहा है। इसी के साथ फुकरे 3, जवान और मिशन रानीगंज को अच्छा खासा फायदा होने वाला है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए की आखिर कौन सी फिल्म किसके छक्के छुड़ा रही है।
सैकनिल्क मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फुकरे 3 ने सभी फिल्मों की हवा टाइट की हुई है। ऐसे में बीते दिन रात 10 बजे सभी फिल्म की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट जारी कर दी गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में 18.25 लाख की एडवांस बुकिंग हुई है, जिसका मतलब है 19.80 का कलेक्शन अब तक हो गया है। इसी के साथ पहले फुकरे 3 (Fukrey 3) 3.50 लाख के टिकट बीके हैं, ऐसे में फिल्म 3.75 करोड़ का कलेक्शन करेगी। वहीं दूसरी तरफ शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' (Jawan) के सिनेमाघरों में 3 लाख टिकट बिकते हुए फिल्म आज 3.20 का कलेक्शन कर सकती है।
इसी के साथ हाल ही में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन रानीगंज' (Mission Raniganj) के लिए भी खास मौका है कमाई करने का। रिपोर्ट्स के अनुसार इस खास अवसर पर फिल्म के 3 लाख टिकट बीके हैं ऐसे में 3.20 का बिजनेस कर सकती है। ऐसे में मेकर्स को भी इस ऑफर से काफी फायदा हो सकता है। अब लोग चंद पैसों में ही कई फिल्मों से अपना मनोरंजन कर सकते ह
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें
Jr NTR के बाद इस साउथ स्टार संग रोमांस करती हुई नजर आएंगी Janhvi Kapoor, भूत बंगले में शूट होगी फिल्म
Chhaava Trailer Twitter Reaction: संभाजी महाराज बनकर छाए विक्की कौशल, अक्षय खन्ना का खूंखार अवतार देख फैंस ने कहा-'फाड़ दिया भाई...'
रिद्धिमा कपूर ने मां नीतू कपूर को दी वेडिंग एनिवर्सरी की बधाई, जमाई राजा ने भी शेयर की सास-ससुर की प्यारी फोटो
Zindagi Na Milegi Dobara 2 में नहीं होंगे ऋतिक रोशन, फरहान अख्तर और अभय देओल? वीडियो में ये हिंट मिस कर गए फैंस
'ड्रग्स एडिक्ट' के टैग के चलते डिप्रेस्ड हो गई थी ईशा देओल, कहा- 'मैं ऐसा कोई काम नहीं करती जिसकी वजह से...'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited