National Cinema Day 2023: 'जवान'-'मिशन रानीगंज' के छक्के छुड़ा रही है 'फुकरे 3', 99 की टिकट से हुई चांदी-चांदी

National Cinema Day Advance Booking Report: आज 13 अक्टूबर को नेशनल सिनेमा डे मनाया जा रहा है, जिसके चले आज हर जगह 99 रूपए की टिकट मिलेगी। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए फुकरे 3, मिशन रानीगंज और जवान की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट के हाल।

National Cinema Day Advance Booking Report
National Cinema Day Advance Booking Report: आज 13 अक्टूबर को पूरे भारत देश में नैशनल सिनेमा डे 2023 मनाया जा रहा है। इस अवसर पर हर थिएटर पर मात्र 99 रुपये में फिल्में दिखाई जाएगी। ऐसे में एडवांस बुकिंग में फिल्म के मेकर्स छप्परफाड़ कमाई कर रहे हैं। कई फिल्म का कमाई करने का मौका आज मिल रहा है। इसी के साथ फुकरे 3, जवान और मिशन रानीगंज को अच्छा खासा फायदा होने वाला है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए की आखिर कौन सी फिल्म किसके छक्के छुड़ा रही है।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
सैकनिल्क मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फुकरे 3 ने सभी फिल्मों की हवा टाइट की हुई है। ऐसे में बीते दिन रात 10 बजे सभी फिल्म की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट जारी कर दी गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में 18.25 लाख की एडवांस बुकिंग हुई है, जिसका मतलब है 19.80 का कलेक्शन अब तक हो गया है। इसी के साथ पहले फुकरे 3 (Fukrey 3) 3.50 लाख के टिकट बीके हैं, ऐसे में फिल्म 3.75 करोड़ का कलेक्शन करेगी। वहीं दूसरी तरफ शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' (Jawan) के सिनेमाघरों में 3 लाख टिकट बिकते हुए फिल्म आज 3.20 का कलेक्शन कर सकती है।
संबंधित खबरें
End Of Feed