Nature 4 Nature: ईशान खट्टर और तारा सुतारिया की फिल्म ‘नेचर 4 नेचर’ का टीजर जारी, इस दिन रिलीज होगा ट्रेलर

Nature 4 Nature Teaser Released: बॉलीवुड अभिनेता ईशान खट्टर और अभिनेत्री तारा सुतारिया अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट 'नेचर 4 नेचर' में पहली बार एक साथ नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का टीजर तारा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वहीं इस फिल्म का ट्रेलर भी 31 अक्टूबर को रिलीज कर दिया जाएगा।

Ishaan Khatter and Tara Sutaria

मुख्य बातें
  • ईशान खट्टर और तारा सुतारिया एक साथ नजर आने वाले हैं।
  • दोनों की अपकमिंग फिल्म नेचर 4 नेचर का टीजर रिलीज हुआ।
  • फिल्म का ट्रेलर 31 अक्टूबर को रिलीज होने वाला है।

Nature 4 Nature Teaser Released: बॉलीवुड एक्टर ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) और अभिनेत्री तारा सुतारिया (Tara Sutaria) अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट 'नेचर 4 नेचर' (Nature 4 Nature) में पहली बार एक साथ नजर आने वाले हैं। तारा ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म का टीजर शेयर किया है। अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर तारा ने इस टीजर को शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘नेचर अपनी कीमती क्रिएचर को रिवील करने वाली है.. क्या आप प्रकृति के साथ एक होने के लिए तैयार हैं? अधिक जानने के लिए बने रहें! 31.10.22 #ComingSoon।’

वीडियो की शुरुआत दो विपरीत सींस के साथ होती है। ईशान और तारा अपने चेहरे पर निराशाजनक भाव के साथ एक ऑफिस में जाते हैं। वे दोनों जल्दी से एक दरवाजे के पास आते हैं, जो बाहर की ओर जाता है और उन्हें दूर जंगल में भेज देता है। जिससे समझ नहीं आता कि हो क्या रहा है। टीजर हमारे रोजाना के जीवन के बारे में भी बताता है।

End Of Feed