Nawazuddin Siddiqui ने मांगा 100 करोड़ रूपये का हर्जाना, अपनी पूर्व पत्नी और उनके भाई पर किया मुकदमा
Nawazuddin Siddiqui Defamation Case Against Ex-Wife Aaliya siddiqui: अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी एक्स पत्नी आलिया उर्फ जैनब सिद्दीकी और उनके भाई शम्सुद्दीन सिद्दीकी पर आरोप लगाते हुए 100 करोड़ रूपये का हर्जाना मांगा है। नवाज का दावा है कि दोनों ने उनके खिलाफ गलत और मानहानिकारक बयान दिये हैं।
nawazuddin siddiqui and his wife
Nawazuddin Siddiqui Defamation Case: बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बंबई उच्च न्यायालय में मानहानि का वादा दाखिल किया है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी एक्स पत्नी आलिया उर्फ जैनब सिद्दीकी और उनके भाई शम्सुद्दीन सिद्दीकी पर आरोप लगाते हुए 100 करोड़ रूपये का हर्जाना मांगा है। नवाज का दावा है कि दोनों ने उनके खिलाफ गलत और मानहानिकारक बयान दिये हैं। इस वाद पर न्यायमूर्ति रियाज छागला द्वारा 30 मार्च को सुनवाई किए जाने की संभावना है। अपनी पूर्व पत्नी के साथ वैवाहिक विवादों में घिरे नवाजुद्दीन ने उच्च न्यायालय से अनुरोध किया है कि आलिया और उनके भाई पर अभिनेता के लिए कोई भी बयान या टिप्पणी करने से स्थायी रूप से रोका जाए।
अभिनेता ने अपनी पूर्व पत्नी एवं उनके भाई से लिखित में माफी दिलवाने को भी कहा है। वाद के अनुसार नवाजुद्दीन ने 2008 में शम्सुद्दीन को अपना मैनेजर नियुक्त किया था और अपने सभी वित्तीय कार्य 'आंख मूंदकर' उन्हें सौंप दिए थे। इसमें आरोप लगाया गया है कि शम्सुद्दीन ने नवाजुद्दीन के साथ धोखाधड़ी एवं फर्जीवाड़ा किया है और अभिनेता के धन से संपत्ति खरीदी है।
इसमें कहा गया कि जब अभिनेता को फर्जीवाड़े के बारे में पता चला और उन्होंने पूछताछ की तो शम्सुद्दीन ने आलिया को नवाजुद्दीन के विरूद्ध मामला दाखिल करने के लिए उकसाया। अभिनेता ने दावा किया कि आलिया और शम्सुद्दीन ने उनके साथ 21 करोड़ रूपये की हेराफेरी की है। वाद में कहा गया है कि जब नवाजुद्दीन ने संपत्ति उन्हें लौटाये जाने की मांग की, तो शम्सुद्दीन एवं आलिया मिल गए। दावे के मुताबिक तभी से दोनों ‘सोशल मीडिया पर घटिया वीडियो एवं कमेंट्स’ डालकर उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited