Nawazuddin Siddiqui Harassment Case: नवाजुद्दीन सिद्दीकी को मिला कोर्ट से नोटिस, पत्नी आलिया ने लगाए थे गंभीर आरोप
Nawazuddin Siddiqui Harassment Case: नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी आलिया के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। आलिया ने एक्टर और उनके परिवार के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए हैं। अब इस मामले में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। कोर्ट ने एक्टर को नोटिस जारी किया है।
Nawazuddin Siddiqui with wife (credit pic: social media)
Nawazuddin Siddiqui Harassment Case: बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मुश्किलें बढ़ने वाली है। एक्टर की पत्नी आलिया ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। आलिया ने नवाजुद्दीन और उनकी मां पर घरेलू हिस्सा का आरोप लगाया था। नवाजुद्दीन और उनकी पत्नी के बीच कोर्ट केस चल रहा है। अब इस मामले में नवाजुद्दीन सिद्दीकी को कोर्ट ने नोटिस जारी किया है। आलिया के वकील रिजवान सिद्दीकी ने कहा था कि नवाजुद्दीन और उनके परिवार ने मेरी क्लांउट को घर से निकालने की भरपूर कोशिश की थी। इस दौरान परिवार ने आलिया के साथ बहुत बुरा बर्ताव किया। उन्हें कई दिनों तक खाना नहीं दिया गया। इतना ही नहीं नवाजुद्दीन बच्चों की पढ़ाई का खर्च तक नहीं उठा रहे हैं। संबंधित खबरें
आलिया ने नवाजुद्दीन के खिलाफ केस दर्ज कराया है। आलिया के वकील रिजवान सिद्दीकी ने अपने बयान में कहा था कि पुलिस मेरी कलाइंट की कोई मदद नहीं कर रही है। संबंधित खबरें
क्या है पूरा विवादसंबंधित खबरें
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आलिया और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मां के बीच प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा है। कुछ समय पहले ही नवाजुद्दीन की मां ने आलिया के खिलाफ IPC की धारा 452, 323, 504 और 506 के तहत मामला दर्ज करवाया था। आलिया के वकील का दावा है कि एक्टर की मां आलिया को नवाजुद्दीन की पत्नी मानने से इनकार कर रही है। उनका कहना है कि तुम दोनों का तलाक दो साल पहले हो गया था। अगर ऐसा है तो नवाजुद्दीन ने सभी डॉक्यूमेंट्स में पत्नी के नाम पर आलिया का नाम क्यों लिख रखा है। इतना ही नहीं एक्टर की मां नवाजुद्दीन के छोटे बेटे को नाजायाज कह रही हैं। आपको बता दें कि नावजुद्दीन की पत्नी इन दिनों एक्टर के घर पर ही रह रही हैं। वो नवाजुद्दीन के शूटिंग से आने का इंतजार कर रही हैं ताकि जवाब मांग सकें। नवाजुद्दीन की पत्नी का नाम असली नाम अंजना किशोर पांडे था। उन्होंने शादी के बाद अपना नाम बदलकर आलिया जैनब कर लिया था।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
प्रियंका झा author
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं।...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited