Nawazuddin Siddiqui जब इंग्लिश पर जज किए गए थे, NSD का किस्सा सुना बोले- यह गलत बात है

Nawazuddin Siddiqui on English: दरअसल, सिद्दीकी उस दौरान अपने आगामी फिल्म "टीकू वेड्स शेरू" (Tiku Weds Sheru) के प्रमोशन के सिलसिले में वहां बातचीत के लिए मौजूद थे। उनकी यह फिल्म 23 जून 2023 को आई है, जिसे बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने प्रड्यूस किया है और इसका निर्देशन साई कबीर (Sai Kabir) ने किया है।

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी। (क्रिएटिवः अभिषेक गुप्ता)

Nawazuddin Siddiqui on English: बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी कभी अंग्रेजी भाषा को लेकर जज (आकलन) किए गए थे। हालांकि, उनका मानना है कि सिर्फ इस भाषा के आधार पर आपको कोई माप नहीं सकता है। उन्होंने इससे जुड़ा वह किस्सा भी सुनाया, जो तब का था जब वह नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) में पढ़ते थे। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी में जवाब देने वालों की बात में वजन माना जाता है, जबकि असल में यह गलत बात है।
संबंधित खबरें
अंग्रेजी भी नहीं बोल पाती थीं अवनीत कौर, यह था जिंदगी का सबसे बड़ा रिस्क
संबंधित खबरें
सिद्दीकी ने ये सारी बातें हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताईं। सिद्धार्थ कानन से बातचीत के दौरान उनसे अंग्रेजी को लेकर सवाल हुआ था। उन्होंने बताया- हां...हमें जज किया तो गया था, पर हमने खुद को कभी इस आधार पर जज होने नहीं दिया। वैसे, अंग्रेजी के आधार पर कोई आपकी अक्ल के बारे में अंदाजा नहीं लगा सकता है।
संबंधित खबरें
End Of Feed