Nayak 2: अनिल कपूर ने 'नायक' के सीक्वल के लिए कसी कमर !! 'एनिमल' स्टार ने दिया इशारा

Nayak 2: बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने हाल ही में एक कमेंट के जरिए बड़ा इशारा दिया है कि 'नायक 2' बन रही है। 'नायक 2' के बनने की खबर सुनने के बाद फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं है। अभिनेता ने बताया कि फिल्म पर काम चल रहा है।

Anil Kapoor

Nayak 2: 90 के दशक से लेकर अब तक बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहतरीन अभिनेता अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। हाल ही में एक्ट्रेस को रणबीर कपूर और बॉबी देओल की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'एनिमल' में देखा गया है। फिल्म में अनिल कपूर ने बलबीर सिंह यानी रणबीर कपूर के पिता का किरदार निभाया है। ऐसे में अब रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2001 में आई अनिल कपूर की 'नायक' के दूसरे पार्ट को लेकर चर्चा तेज हो गई है। इतना ही नहीं अनिल कपूर ने 'नायक 2' को लेकर बड़ा इशारा दिया है। अभिनेता ने खुलासा करते हुए बताया है कि फिल्म पर काम चल रहा है।

संबंधित खबरें

अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर को-स्टार बॉबी देओल की एक तस्वीर साझा की, जिसमें दोनों अपनी फिटनेस को दिखाते नजर आए थे। इस दौरान अनिल कपूर के एक फैन ने कमेंट करते हुए कहा, 'नायक 2 (Nayak 2) फिल्म बना दो सर। दोनों अमेजिंग लग रहे हैं।' 'एनिमल' स्टार अनिल कपूर ने जवाब देते हुए कहा, 'जल्दी बन रही है।' इस रिप्लाई के बाद कयास लगते जा रहे हैं कि 'नायक 2' पर इस समय काम चल रहा है।

संबंधित खबरें

बता दें 'नायक' फिल्म 2001 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अनिल कपूर ने एक दिन के चीफ मिनिस्टर बनकर दर्शकों का दिल जीत लिया था। फिल्म में अनिल कपूर के अलावा रानी मुखर्जी, परेश रावल और अमरीश पुरी अहम भूमिकाओं में नजर आए थे। लोगों को लग रहा है कि मेकर्स जल्द ही 'नायक 2' (Nayak 2) की बड़ी घोषणा कर सकते हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed