'Nayak' सीक्वल के लिए Anil Kapoor और Rani Mukerji ने फिर मिलाया हाथ, अब हिलेगा बॉक्स ऑफिस

Anil Kapoor-Rani Mukerji Come Together for Nayak Sequel: मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दीपक मुकुट ने फिल्म 'नायक: द रियल हीरो' के प्रीक्वल और सीक्वल के राइट्स खरीदे हैं। अब टीम में अनिल कपूर और रानी मुखर्जी को वापस लाना चाहती है और उनके किरदारों को देखते हुए ही इसकी स्क्रिप्ट भी लिखी जा रही है।

Rani Mukerji and Anil Kapoor for Nayak 2

Anil Kapoor-Rani Mukerji Come Together for Nayak Sequel: बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर और एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की सुपरहिट फिल्म 'नायक: द रियल हीरो' (Nayak: The Real Hero) साल 2001 में रिलीज हुई थी। एक ईमानदारी इंसान और भ्रष्ट पॉलिटिशियन के बीच की कहानी दर्शकों को खूब पसंद आई थी। फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 23 साल से अधिक समय हो गया है। मेकर्स इसके सीक्वल को बनाने के लिए बेहद उत्साहित हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो निर्माता दीपक मुकुट ने फिल्म ने राइट्स खरीदे हैं, जिसमें प्रीक्वल और सीक्वल दोनों शामिल हैं। निर्माता एएम रत्नम फिल्म के सीक्वल की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स इस फिल्म में अनिल कपूर (Anil Kapoor) और रानी मुखर्जी को एक बार फिर कास्ट करने का मन बना रहे हैं।

अनिल कपूर ने फिल्म 'नायक' में शिवाजी का किरदार निभाया था। फिल्म में टीवी प्रेजेंटर बने थे। वहीं दूसरी ओर फिल्म में मुख्यमंत्री का किरदार अमरीश पुरी ने निभाया था। मिड-डे से जुड़े सूत्र के अनुसार नायक का सीक्वल वहीं से शुरू किया जाएगा जहां से फिल्म का एंड हुआ था। फिल्म में दिखाया जाएगा कि शिवाजी और उसकी फैमिली के पावर में आने के बाद क्या होता है? फिल्म में भ्रष्टाचार, ब्यूरोक्रेसी और लोगों की शक्ति के विषयों का पता लगाएगा।

निर्माता दीपक मुकुट ने भी 'नायक 2' के निर्माण की पुष्टि की। कथित तौर पर अनिल कपूर और रानी मुखर्जी फिल्म में अपने किरदार को दोहराएंगे। उनके किरदार को देखते हुए स्क्रिप्ट भी तैयार की जा रही है। निर्माता ने बताया कि वो सीक्वल की प्लानिंग में हैं। निर्माता एएम रत्नम से अधिकार खरीदे गए हैं। बाकी कलाकारों की कास्टिंग भी स्क्रिप्ट को देखते हुए की जाएगी। स्क्रिप्ट पूरी होने के बाद इसे लेकर घोषणा की जाएगी। फिल्म के बनाने के लिए कई निर्देशकों के नाम निर्माताओं के दिमाग में हैं।

End Of Feed