Atlee संग हुई अनबन की बेबुनियाद अफवाहों पर आगबबूला हुईं Nayanthara, उन लोगों के खिलाफ दायर करेंगी मानहानि का मुकदमा?

Nayanthara on Baseless rumors of Rift with Atlee: 'जवान' के रिलीज होने के बाद कई रिपोर्ट्स में यह कहा गया था कि निर्देशक एटली कुमार और नयनतारा के बीच अनबन हुई है। अब सुनने में आ रहा है कि इस तरह की अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ अब नयनतारा मानहानि का केस दायर करेंगी।

Nayanthara And Atlee Kumar

Nayanthara on Baseless rumors of Rift with Atlee: साउथ एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) को मशहूर निर्देशक एटली कुमार (Atlee Kumar) की हालिया रिलीज हुई फिल्म 'जवान' (Jawan) में बतौर लीड एक्ट्रेस देखा गया। फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस के साथ दुनिया भर में भी धांसू कमाई कर रही है। इस फिल्म शाहरुख खान को लीड रोल में देखा गया है। फिल्म में शाहरुख खान और नयनतारा की जोड़ी को लोगों ने काफी किया। वहीं दूसरी ओर दीपिका पादुकोण द्वारा निभाए गए ऐश्वर्या राठौड़ के किरदार को भी खूब तारीफ मिली। कई लोगों ने ऐश्वर्या किरदार को फिल्म की जान बताया। इससे बेबुनियाद अफवाह फैल गई कि नयनतारा और एटली के बीच अनबन हुई है। कई खबरों में यहां तक कहा कि जवान में नयनतारा को दरकिनार किया गया है।

कई लोगों ने यहां तक कहा कि नयनतारा अब एटली के साथ काम नहीं करेंगी। कुछ ने तो यहां तक कह दिया कि नयनतारा अब से बॉलीवुड में भी काम नहीं करेंगी। हालांकि इस तरह की अफवाहों से नयनतारा के फैन्स ज्यादा खुश नहीं हैं। कई रिपोर्ट्स में यहां तक बताया गया है कि नयनतारा अब एटली के साथ हुई अनबन की अफवाहें फैलाने वाले लोगों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर कर सकती हैं। हालांकि नयातारा की ओर से अभी तक इन अफवाहों पर कोई रिएक्शन नहीं आया है।

'जवान' में नयनतारा ने नर्मदा का किरदार निभाया है। वह आजाद राठौड़ की पत्नी बनी हुई हैं। प्रशंसकों को 'चलेया' और 'रमैया वस्तावैया' जैसे गानों में शाहरुख खान के साथ नयनतारा की केमिस्ट्री बहुत पसंद आई है।

End Of Feed