70th National Award में बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीतने पर बोलीं Neena Gupta, कहा- 'मैंने मैनेजर को दोबारा चेक..'

Neena Gupta on getting 70th National Award: फिल्म ऊंचाई में अपने रोल के लिए नेशनल अवॉर्ड जीतने वाली नीना गुप्ता ने अब अपने अवॉर्ड मिलने पर रिएक्ट किया है। 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के सभी अवॉर्ड विनर्स की घोषणा आज 16 अगस्त, 2024 को दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गई।

Neena Gupta Reacts on wining National Awards for Uunchai

Neena Gupta Reacts on wining National Awards for Uunchai

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Neena Gupta on getting 70th National Award: 70वें नेशनल अवॉर्ड्स के सभी विनर्स की लिस्ट आज 16 अगस्त, 2024 को दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिलीज कर दी गई है। इस बीच ऊंचाई फिल्म में अपने सपोर्टिंग रोल के लिए नीना गुप्ता को नेशनल अवॉर्ड मिला है। हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में नीना गुप्ता ने खुलासा किया कि जब उन्हें 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में अपने अवॉर्ड की खबर सुनी तो उनका पहला रिएक्शन काफी हैरानी वाला ही रहा था। उन्होंने कहा, 'फिर मैंने थोड़ी लंबी सांस ली और अपने मैनेजर से इसे दोबारा चेक करने के लिए कहा, ताकि यह प्रूव हो सके।' नीना जी ने आगे कहा कि इसके बाद वह काफी खुश और इमोशनल हो गईं। उन्हें विनर्स लिस्ट में अपना नाम पढ़कर काफी खुशी भी हुई है।

यह भी पढ़ें- 70th National Films Awards Full List: ऋषभ शेट्टी को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, ये बनी साल की बेस्ट फिल्म

उंचाई एक्ट्रेस ने कहा कि यह अवॉर्ड उनकी कड़ी मेहनत की वजह से हैं, जिससे उनको अब एक अलग ही पहचान मिल रही है। उन्होंने कहा, 'मुझे ऐसा लगता है कि आप काम करो, और कभी ना कभी फल मिलता है, आज नहीं तो कल।'

बातचीत के दौरान, नीना गुप्ता ने 1990 के दशक में दो राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने को बारे में भी याद किया और लगभग 30 सालों के बाद फिर से अवॉर्ड मिलना उनके लिए काफी बड़ी बात है। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह अपना पुरस्कार किसी को डेडीकेट करना चाहेंगी, तो नीना जी ने कहा कि वह ऐसा खुद करेंगी क्योंकि यह उनकी कड़ी मेहनत की वजह से उन्हें मिला है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited