सतीश कौशिक के निधन पर नीना गुप्ता ने बयां किया दर्द, कभी एक्टर ने दिया था शादी का ऑफर

सतीश कौशिक (Satish Kaushik) ने 66 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। एक्टर के निधन से पूरी इंडस्ट्री सदमे में है। एक्टर के निधन पर उनकी करीबी दोस्त नीना गुप्ता ने इमोशनल वीडियो शेयर किया है। एक्ट्रेस ने बताया कि उनका और सतीश का साथ कॉलेज के दिनों से है। सतीश के जाने से वो टूट चुकी हैं।

neena gupta satish kaushik (credit pic: instagram)

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर, लेखक और डायरेक्टर सतीश कौशिक (Satish Kaushik) के निधन से इंडस्ट्री के लोग सदमे में है। एक्टर की मृत्यु ने उनके परिवार और करीबी दोस्तों को तोड़ दिया है। 66 साल की उम्र में सतीश कौशिक ने दुनिया को अलविदा कह दिया। एक्टर का निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ। सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए एक्टर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। उनके साथ बिताए पलो को याद कर रहे हैं। एक्टर के जाने से हर किसी के आंखें नम हैं। एक्टर के परिवार में उनकी पत्नी और 11 साल की बेटी वंशिका है। सोशल मीडिया पर लोग दुख जता रहे हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने अपने दोस्त के निधन पर इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। एक्ट्रेस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक्ट्रेस कहती हैं, दोस्तों आज सुबह- सुबह एक बुरी खबर के साथ मैं उठी हूं। इस दुनिया में एक ही आदमी मुझे नैन्सी कहकर बुलाता था और मैं उसे कैशिकन कहती थी। हमारा साथ बहुत पुराना है। हम एक- दूसरे को कॉलेज के दिनों से जानते थे।

सतीश के निधन पर नीना ने जताया दुख

End Of Feed