Throwback: नीरू बाजवा की मांग में सिंदूर भरने का सपना देखते रह गए अमित साद, एक्ट्रेस ने पीठ में छुरा मार रचाई बिजनेसमैन संग शादी

Neeru Bajwa and Amit Sadh Love Story: पंजाबी इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस नीरू बाजवा अपनी पसर्नल लाइफ की वजह से शुरू से ही चर्चा में रही हैं। एक समय पर उन्होंने एक्टर अमित साद को काफी सालों तक डेट किया था। हालांकि बाद में दोनों के रास्ते अलग हो गए थे। इस चीज से अमित को 440 वोल्ट का झटका लगा था।

neerub

neerub

Neeru Bajwa and Amit Sadh Love Story to Breakup: पंजाबी इंडस्ट्री की फेमस अदाकारा नीरू बाजवा अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं। 44 साल की उम्र में भी नीरू बाजवा बोल्डनेस के मामले में तमाम एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं। नीरू बाजवा ने बीते दिन अपना जन्मदिन मनाया था। इस खास मौके पर लोगों ने उन्हें जमकर विश कर किया था। बता दें कि नीरू बाजवा शुरू से ही अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में रहे हैं। एक समय उनका दिल एक्टर अमित साद पर आ गया था। काफी सालों तक इन दोनों का प्यार परवान चढ़ता रहा हालांकि फिर नीरू और अमित के इश्क को किसी की बुरी नजर लग गई। आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं इस बारे में विस्तार में...

कैसे टूट गया नीरू बाजवा और अमित साद का रिश्ता

एक्टर अमित साद और नीरू बाजवा की पहली मुलाकात टीवी शो गन्स एंड रोजेज के दौरान हुई। इसके तुरंत बाद दोनों एक दूसरे के करीब आ गए और फिर ये नजदीकियां प्यार में तब्दिल हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों ने एक दूसरे को 8 सालों तक डेट किया। फिर नीरू और अमित ने अपने प्यार को शादी का नाम देने का मन बना लिया। हालांकि फिर कुछ ऐसा हुआ कि अमित के पैरों तले जमीन खिसक गई। जब अमित बिग बॉस के घर के अंदर थे तब उनको पता चला कि नीरू ने दुनिया के सामने आकर उनसे ब्रेकअप कर लिया। उन्हें इस बात का कोई अंदाजा नहीं था कि उनकी महबूबा ने ऐसा क्यों किया। इस चीज से अमित का दिल टूट गया और वो बिग बॉस के घर में ही फूट-फूटकर रोने लगे।

नीरू ने इस बिजनेसमैन संग की शादी

बताते चलें कि अमित से अलग होने के बाद नीरू ने साल 2015 में हैरी रंधावा से शादी कर ली। अब वो अपने बच्चों और पति के साथ कनाडा में रहती हैं। मालूम हो कि नीरू बाजवा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। नीरू के हर एक पोस्ट पर लोग जान छिड़कते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    कुमार सरस author

    मैं कुमार सरस टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी एडिटर जून 2024 में जुड़ा हूं । इससे पहले मैं बॉलीवुड लाइफ हिंदी में बतौर सब एडिटर क...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited