ननद के परिवार के साथ नीतू कपूर ने की नाइट पार्टी, अमिताभ बच्चन के नाती ने भी किया दादी की गैंग को जॉइन

Neetu Kapoor Share Party Pic: नीतू कपूर( Neetu Kapoor) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कल रात की पार्टी की तस्वीर शेयर की है। जिसमें वह रेड सूट पहने हुए रीमा जैन और उनके पति के साथ सोफ़े पर बैठी है। सबको एक साथ देखकर लग रहा है कि इनकी पार्टी पूरी रात चली होगी।

Neetu Kapoor Share Party Pic

Neetu Kapoor Share Party Pic: बॉलीवुड अभिनेत्री नीतू कपूर( Neetu Kapoor) अपनी फिल्मों के साथ-साथ लैविश लाइफ के लिए जानी जाती है। वह बेशक से फिल्मों से दूर रहती हैं लेकिन आए दिन किसी न किसी इवेंट को अटेंड करती नजर आ ही जाती है। हाल ही में नीतू कपूर ने फैंस के साथ कुछ तस्वीर साझा की है जिसमें वह अपने परिवार के साथ पार्टी करती दिखाई रही है। इस तस्वीर में नीतू के साथ उनकी ननद रीमा जैन( Reema Jain) का परिवार दिखाई दे रहा है। सबको एक साथ देखकर लग रहा है कि इनकी पार्टी पूरी रात चली होगी।

नीतू कपूर( Neetu Kapoor) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कल रात की पार्टी की तस्वीर शेयर की है। जिसमें वह रेड सूट पहने हुए रीमा जैन और उनके पति के साथ सोफ़े पर बैठी है। उनके पीछे अगसत्या नंदा और परिवार के कई लोग नजर आ रहे हैं। सामने टेबल पर ड्रिंक और स्नैक्स रखे हुए हैं। जिसे देखकर लग रहा है किसी खास दिन के लिए परिवार एक साथ आया है। हालांकि जल्द ही रीमा जैन के बेटे आदर जैन की शादी होने वाली है, साथ जुडने का ये भी कारण हो सकता है।

पूनम ढिल्लों के साथ भी की पार्टी

वहीं दूसरी तरफ नीतू की बी-टाउन बेस्ट फ्रेंड, अभिनेत्री पूनम ढिल्लों ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर गर्ल्स नाइट आउट की एक तस्वीर शेयर की। फोटो में अभिनेत्री नीतू कपूर काले रंग की पोशाक में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। अपनी ड्रेस को और भी स्टाइलिश बनाने के लिए उन्होंने इसे एक गोल्डन रंग की जैकेट के साथ पहना था। ढिल्लों ने हरे और सुनहरे रंग की पोशाक में शानदार दिखीं। पार्टी की ये तस्वीर पुरानी नजर आ रही है।

End Of Feed