आमिर खान के बेटे Junaid Khan की डेब्यू फिल्म Maharaj पर लगी रोक पर Netflix ने उठाए सवाल, HC के सामने रखी ये बात

Netflix questions HC stay on Maharaj: आमिर खान के बेटे जुनैद खान की डेब्यू फिल्म महाराज की रिलीज को लेकर संकट के बादल हटने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। गुजरात हाईकोर्ट ने पहले ही फिल्म पर रोक लगा दी है, जिसके बाद अब नेटफ्लिक्स ने कोर्ट के फैसले को चुनौती दी है।

Netflix questions HC stay on Maharaj

Netflix questions HC stay on Maharaj: बॉलीवुड सुपरस्टारआमिर खान के बेटे जुनैद खान के डेब्यू को लेकर बीते कई सालों से इंतजार हो रहा है। इस बीच एक बार फिर जुनैद खान की डेब्यू फिल्म महाराज (Maharaj) की रिलीज को लेकर संकट के बादल हटने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। महाराज के ट्रेलर के रिलीज होने के बाद से ही फिल्म को लेकर एक विवाद खड़ा हो गया था। कई लोग मेकर्स पर फिल्म के जरिए धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप लगा रहे हैं। जिसके बाद गुजरात हाईकोर्ट ने महाराज की रिलीज पर रोक लगा दी। फिल्म को सीधा ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाना था।

हालांकि रोक के बाद फिल्म 14 जून 2024 को रिलीज नहीं हो पाई। जिसके बाद अब नेटफ्लिक्स ने कोर्ट के फैसले को चुनौती दी है। ओटीटी प्लेटफॉर्म ने हाईकोर्ट के स्टे के फैसले पर न सिर्फ आपत्ति जताई है बल्कि अपना पक्ष भी रखा है। आइए यहां इस अपडेट पर एक नजर डालते हैं।

End Of Feed